Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनisha ambani s look attrection jewellery made with rare blue pink orange diamond wear for brother anant ambani wedding

अनोखे रंग-बिरंगे हीरों से तैयार है ईशा अंबानी का हार, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Isha Ambani: भाई की शादी के लिए ईशा अंबानी ने बेहद स्पेशल ज्वैलरी को खुद के लिए चुना था। लुक का अट्रैक्शन दिख रहे इस नेकपीस में बेहद दुर्लभ गुलाबी और नीले जैसे कलरफुल डायमंड को जड़ा गया है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 13 July 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on

छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी के लिए ईशा अंबानी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शादी के हर फंक्शन में ईशा के फैशन सेंस की लोगों ने जमकर तारीफ की। वहीं फेरों के लिए उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि सब देखते ही रह गए। मां नीता अंबानी की तरह रंगघाट घाघरा में रेडी ईशा अंबानी के लुक की शोभा बढ़ा रहा हार भी कुछ कम खास नही है। रंग-बिरंगे अनोखे डायमंड से तैयार ये नेकलेस बेहद खास है। जिसकी पूरी डिटेल अब सामने आ गई है।

हार में जड़े थे दुर्लभ डायमंड

ईशा अंबानी के इस नेकपीस में रेयर पिंक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर के डायमंड जड़े हुए हैं। जिसे नाम दिया गया है गार्डन ऑफ लव। इस खूबसूरत हार को तैयार करने में पूरे 4000 हजार घंटों का समय लगा है।

सेंटर में लगा है हार्ट शेप्ड डायमंड

इस खूबसूरत जड़ाऊ हार के सेंटर में हार्ट शेप ब्लू डायमंड को पिरोया गया है और इसके चारों तरफ पोट्रेट कट्स डायमंड लगे हैं। डायमंड से तैयार छोटे-छोटे फूलों को जोड़कर तैयार किया है। इस हार की खासियत है कि सफेद पोट्रेट कट डायमंड को देखने पर ये किसी कलरफुल आग की तरह लगते हैं, जिन पर तितलियां उड़ रही हों। इस नेकलेस की पूरी डिटेल ज्वैलर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है।

हैवी नेकपीस के साथ इस डायमंड से मैचिंग ईयररिंग्स, कलरफुल डायमंड से मांगटीका तैयार किया गया है। जिसे ईशा ने पीच घाघरा और यलो एंड पीच शेड के चोली और दुपट्टे के साथ मैच किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें