Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनIsha Ambani looks like a princess in Pink Peach Lehenga For Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

Anant Radhika Wedding: ईशा अंबानी भाई की बारात में राजकुमारी की तरह हुईं तैयार, कीमती हीरों का हार देखते रह गए लोग

  • Isha Ambani Look: अनंत-अंबानी आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसे में आज बारात के लिए उनकी बहन ईशा अंबानी राजकुमारी की तरह तैयार हुई हैं। यहां देखिए उनका लुक-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 July 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी फाइनली 12 जुलाई को शादी के बंधन बंध जाएंगे। अंबानी परिवार बारात लेकर दुल्हन को साथ लेकर आने के लिए निकल चुका है। ऐसे में परिवार के सदस्य भी सज-धजकर शादी के लिए पहुंच गए हैं, वहीं मेहमानों की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं। जब से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हुई हैं तभी से अंबानी परिवार के सदस्यों के शाही लुक सामने आ रहे हैं। इस दौरान कभी भाभी श्लोका का लुक लोगों को पसंद आया तो कभी बहन के अंदाज की तारीफ हुई। आज भी जब छोटे भाई की बारात के लिए ईशा तैयार होकर पहुंची तो हर कोई उनको देखता रह गया। भाई की बारात में जाने के लिए ईशा बिल्कुल राजकुमारी की तरह तैयार हुई हैं।

 

ईशा अंबानी के लुक से नहीं हट रही लोगों की निगाहें

सुंदर दिखीं ईशा अंबानी

भाई के खास दिन के लिए ईशा ने अबू जानी संदीप खोसला के ​कस्टम पेस्टल पीच लहंगे को कैरी किया है। ये लहंगा दो रंगों का है। इसपर हल्का पीला और पिंक-पीच कलर दिख रहा है। लहंगा को खूबसूरत और हैवी लुक देने के लिए इसपर हाथ से जरदोजी कढ़ाई की गई है, उन्होंने इसे मल्टीकलर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले पैडेड ब्लाउज के साथ पेयर किया। ब्लाउज पर भी लहंगे जैसा वर्क किया गया है। लहंगा, चोली और दुपट्टे पर गोल्ड और स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं। दुपट्टा भी लहंगे की तरह ही हैवी बनाया गया है। इस पर फूलों का डिजाइन है जो वाकई में कमाल का लग रहा है।

लहंगा पहनकर राजकुमारी की तरह तैयार हुईं ईशा अंबानी

गहनों पर टिकीं सभी की निगाहें

अपने राजकुमारी वाले लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक हैवी नेकलेस को कैरी किया है। ये डायमंड लुक में है। इन गहनों ने ईशा के लुक में चार चांद लगाए हैं। एक हैवी डायमंड नेकलेस के साथ ही उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और माथे पर मैचिंग करता मांग टीका लगाया है। उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए कुछ मैचिंग अंगूठी और कंगन को भी कैरी किया है।

 

सिंपल मेकअप में भी दिखीं सुंदर

मेकअप को रखा सबसे सिंपल

हैवी लहंगे और भारी सेट के साथ उन्होंने मेकअप को सबसे सिंपल रखा है। उन्होंने ब्राउन-न्यूड मेकअप किया है। हल्के बेस के साथ आईब्रो को डिफाइन किया है। इसी के साथ उन्होंने हल्के रंग की लिपस्टिक लगाई है और माथे पर नग वाली बिंदी लगाकर लुक पूरा किया है।

ये भी पढ़ें:ईशा अंबानी ने पूजा के लिए पहना खास लहंगा, श्लोक और नंदी की आकृति ने खींचा ध्यान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें