Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHow to wear a backless or off shoulder dress without a bra Just like Uorfi

उर्फी की तरह बिना ब्रा के आप भी पहन सकती हैं बैकलेस-ऑफ शोल्डर ड्रेस, बस अपनाएं ये ट्रिक

  • अतरंगी फैशन की बात जब आती है तो सबसे पहले उर्फी जावेद याद आती हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए उनके शो से लोगों को उनके फैशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। अगर आप बैकलेस-ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उर्फी की इस ट्रिक को अपनाएं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:21 AM
share Share

लेडीज फैशन वियर में काफी ऑप्शन्स आते हैं। जैसे जींस, टॉप, सूट, ड्रेसेस वगैराह। अब बात हो टॉप और ड्रेसेस की तो इन दोनों ही चीजों में तरह-तरह की वैरायटी आती है। इनमे से बैकलेस-ऑफ शोल्डर ड्रेसेस काफी चर्चा में रहती हैं। दरअसल, फुल ड्रेसेस में तो महिलाओं को कोई समस्या नहीं आती लेकिन बैकलेस, ऑफ-शोल्डर, कट स्लीव्स ड्रेसेस ऐसी होती हैं जिन्हें स्टाइल करना मुश्किल लगता है। यह ड्रेसेस पहनने में तो अच्छी लगती हैं लेकिन समस्या होती है कि ब्रा को कैसे कैरी किया जाएं। ऐसे में आप उर्फी जावेद के इस तरीके को अपना सकती हैं। दरअसल, उर्फी कई बार बता चुकी हैं कि वह बीते कई सालों से ब्रा नहीं पहनतीं। फिर भी वह इतनी बोल्ड ड्रेसेस को आसानी से कैरी कर लेती हैं। आप भी जानिए कैसे।

बिना ब्रा के कैसे पहनें बैकलेस, ऑफ-शोल्डर ड्रेस

उर्फी जावेद का फैशन स्टाइल भले ही थोड़ा अतरंगी हो लेकिन ड्रेसेस को लेकर उनके आइडियाज काफी यूनीक होते हैं। वह कभी सिगरेट के फिल्टर से तो कभी बच्चों के खेलने वाली गुड़िया से खुद के लिए आउटफिट तैयार कर लेती हैं। अगर आप बैकलेस, ऑफ-शोल्डर ड्रेस को बिना झिझक के पहनना चाहती हैं तो निप्पल पैच का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आप कॉन्फिडेंट होकर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। चाहें तो आप बूब टेप या फिर निप्पल कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या होता है निप्पल पैच

निप्पस पैच रिवीलिंग ड्रेस में निप्पल एरिया को अच्छे से कवर करते हैं। ये ब्रा पैच आपकी ब्रेस्ट से अच्छे से चिपक जाते हैं और अच्छी कवरेज देने में मदद करते हैं। आप रिवीलिंग ड्रेस अगर नहीं भी पहन रही हैं और ब्रा से छुटकारा पाना चाहती हैं तो भी इन कवर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये काफी आरामदायक होते हैं और आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें