स्वेटर के साथ साड़ी या सूट पहन रहीं तो ना करें ये स्टाइल मिस्टेक
Style Tips For Winter: सर्दियों में स्वेटर को कुर्ते या साड़ी के साथ पहनकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये गलतियां ना करें।
सर्दियों के मौसम में ट्रेडिशनल वियर पहनकर स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल लगता है। क्योंकि जैकेट या स्वेटर के साथ जींस, ट्राउजर ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते हैं और साथ में जब बूट का कॉम्बिनेशन हो तो और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखता है। लेकिन कुर्ते या फिर साड़ी के साथ स्वेटर पहनना हो तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें। जिससे कि आपका लुक बोरिंग ना दिखे और आप सर्दियों में भी अट्रैक्टिव नजर आएं।
कुर्ते के साथ स्वेटर कैसे पहनें
-सर्दियों में कुर्ता पहनना है तो हमेशा वुलन फैब्रिक का हो, जिससे आपकी ठंड रुके। वहीं साथ में शॉल या वुलन स्टोल को कैरी करें।
-कुर्ते के साथ जैकेट या शार्ट स्वेटर को भी कैरी किया जा सकता है।
-वहीं बॉटम में पैंट या स्ट्रेट पलाजो स्टाइल परफेक्ट लुक देगा।
-प्वाइंटेड पम्प्स और लोफर्स या फिर फ्रंट से बंद फुटवियर कुर्ते के साथ खूबसूरत दिखेंगे।
-वुलन कुर्ता जींस के साथ भी पेयर किया जा सकता हैं।
-वहीं हाई नेक स्वेटर को कुर्ते के नीचे से पहनकर भी स्टाइल किया जा सकता है।
साड़ी के साथ स्वेटर कैसे स्टाइल करें
साड़ी के साथ स्वेटर को स्टाइलिश तरीके से पहना जा सकता है। इससे आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं।
-साड़ी के साथ राउंड नेक या वी नेक स्वेटर को पहनें।
-फ्रंट से ओपन स्वेटर को साड़ी के साथ पेयर ना करें।
-ठंड ज्यादा है तो साड़ी के साथ ब्लेजर को पेयर किया जा सकता है।
-जब भी स्वेटर के साथ साड़ी पहनें तो प्लीट्स बनाकर पहनें और प्लीट्स को पतला ही बनाएं।
-स्टाइलिश लुक के लिए बेल्ट लगाएं और मैचिंग कलर के क्लच को पेयर करें।
-साड़ी के साथ स्वेटर पहनना है तो अलग तरीके से साड़ी ड्रैप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।