Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHow to style lehenga dupatta In Different Ways on Karwa Chauth 2024

करवाचौथ पर शादी के लहंगे वाले दुपट्टे को इन तरीकों से करें स्टाइल, लुक में लग जाएंगे चार चांद

  • करवाचौथ पर महिलाएं शादी के लहंगे वाले दुपट्टे को कैरी करती हैं। साड़ी या फिर सूट के साथ अगर आप भी इस दुपट्टे को स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो यहां देखिए कुछ तरीके-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 06:36 AM
share Share

करवाचौथ महिलाओं के फेवरिट त्योहारों में से एक है। हो भी क्यों न आखिर इस त्योहार में उन्हें फिर से दुल्हन की तरह सजने संवरने का मौका जो मिलता है। महिलाएं सालभर इस त्योहार के आने का इंतजार करती हैं और फिर इस दिन के आने से पहले कपड़ों से लेकर जूलरी मेकअप तक हर एक चीज की तैयारी कर लेती हैं। इस साल करवाचौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर कुछ महिलाएं अपने शादी के दुपट्टे को जरूर कैरी करती हैं। अगर पूजा के समय आप भी दुपट्टे को कैरी करने वाली हैं तो यहां बताए गए तरीकों से स्टाइल करें। इन तरीकों से दुपट्टा स्टाइल करके आपको परफेक्ट लुक मिलेगा।

साड़ी के साथ अलग-अलग तरह से स्टाइल करें लहंगे का दुपट्टा

1) अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ लहंगे का दुपट्टा अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले साड़ी को पूरी तरह से पहने। साड़ी के पल्ले को भी प्लीट्स में कवर करें। अब लहंगे के दुपट्टे से पल्ला बनाएं। लहंगे के दुपट्टे को स्टाइल करने का ये एक यूनीक तरीका है।

2) अगर हाल ही में आपकी शादी हुई है और आप लहंगे के दुपट्टे को साड़ी के साथ कैरी कर रही हैं तो इसे साइड में पिन करें। इसके लिए सबसे पहले फिक्स पल्ले की साड़ी पहन लें। फिर लहंगे के दुपट्टे को सीधे हाथ की तरफ पिन कर लें। आप इस दुपट्टे से सिर भी ढक सकते हैं।

सूट के साथ यूं पहनें लहंगे का दुपट्टा

कुछ महिलाएं करवाचौथ पर सूट कैरी करती हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल के लिए सूट पहन रही हैं तो शादी वाले दुपट्टे को खूबसूरत तरीके से स्टाइल करें। इसके लिए लेफ्ट साइड में सूट के दुपट्टे को पिन करें और फिर लहंगे के दुपट्टे की छोटी प्लीट्स बनाकर राइट साइड में पिन करें। अब एक सूट से मैचिंग बेल्ट लगाएं। बेल्ट के साथ दोनो दुपट्टों को कवर कर लें।

लहंगे के साथ कैसे कैरी करें

करवाचौथ पर अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो शादी के लहंगे के दुपट्टे को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। हैवी लुक पाने के लिए अपने लहंगे के दुपट्टे को गुजराती स्टाइल में ड्रेप कर लें और फिर शादी के लहंगे वाले दुपट्टे को लेफ्ट साइड पर प्लीट्स लगाकर पिन कर लें। या फिर आप इस दुपट्टे को सिर पह भी पिन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:करवाचौथ के लिए इस तरह बनाएं चूड़ियों का सेट, संवर जाएगा आपका ट्रेडिशनल लुक
ये भी पढ़ें:लाल रंग में करवा चौथ पर दिखना है स्टनिंग, तो इन एक्ट्रेस के लुक से लें टिप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें