पुराने लहंगे को रीयूज करने का स्मार्ट तरीका, चुनरी से बनाएं नई साड़ी
Reuse Old Lehenga Chunri: ब्राइडल लहंगे की चुनरी बस यूंही रखी हुई है तो इस तरह बना लें सुंदर साड़ी।
लहंगे के बिना शादी तो अधूरी लगती है। खुद की वेडिंग हो या फिर सिबलिंग्स की शादी, लहंगा लड़कियों की पहली पसंद रहता है। लेकिन एक बार पहनने के बाद कोई लहंगे को दोबारा नहीं पहनना चाहता। खासतौर पर ब्राइडल लहंगा तो आलमारी में ही रखा रह जाता है। वैसे आजकल ब्राइडल लहंगे को दोबारा से पहनने के लिए काफी सारी स्टाइल टिप्स मिल जाती है। लेकिन लहंगे के साथ वाली लंबी-चौड़ी चुनरी को कोई नहीं ओढ़ता। अगर आपके लहंगे की चुनरी भी आलमारी में यूं ही रखी है तो उसे इस्तेमाल करने का स्मार्ट तरीका जान लें।
लहंगे की चुनरी से बनाएं साड़ी
-दुल्हन वाले लुक के लिए लगभग साड़ी लड़कियां दो चुनरी लेती हैं। दो अगर आप अपनी दोनों चुनरी को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो बस साड़ी बना लें।
-आमतौर पर लहंगे की चुनरी ढाई से तीन मीटर के करीब होती है। ऐसे में दो चुनरी मिलाने पर आसानी से साड़ी बनकर तैयार हो जाएगी।
-इन चुनरी की चौड़ाई भी ज्यादा होती है। अगर आपकी चुनरी की चौड़ाई कम है तो ऊपर की तरफ मैचिंग सैटिन का फैब्रिक लगवा सकती हैं। जिसे पेटीकोट के अंदर टक करने के काम में लिया जा सकता है।
-अगर दो चुनरी में से एक की चौड़ाई कम है तो उसे पल्लू की तरफ जोड़ें।
-बस ध्यान रहे कि चुनरी के कलर कॉम्बिनेशन सही हो और साथ ही एंब्रायडरी भी मैच करती दिखे। जिससे आपकी साड़ी का लुक अट्रैक्टिव दिखे।
-बस दोनों चुनरी के बॉर्डर को मैच करते हुए स्टिच करवाएं और चाहें तो बीच में लटकन भी लगवा सकती हैं। जिससे स्टिचिंग ना दिखाई दे।
-बस तैयार है आपकी खूबसूरत साड़ी, शादी के किसी भी मौके पर पहना जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।