करवाचौथ के लिए इस तरह बनाएं चूड़ियों का सेट, संवर जाएगा आपका ट्रेडिशनल लुक
करवाचौथ पर महिलाएं सबसे सुंदर लुक पाना चाहती हैं। इस लुक में खूब सारी चूड़ियां भी पहनी जाती हैं। ऐसे में खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए चूड़ी का सेट इस तरह बनाएं।
करवाचौथ एक ऐसा त्योहार हो जिसका इंतजार महिलाएं सालभर करती हैं। अब ये त्योहार आने वाला है। इस साल करवाचौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं 16 शृंगार करती हैं। वैसे भी सजना-सवरना महिलाओं को खूब पसंद होता है। ऐसे में वह अपने लुक में छोटी से छोटी चीज का खूब ख्याल रखती हैं। वह अपने लुक को लेटेस्ट फैशन में चल रही चीजों की मदद से स्टाइल करती है। इस साज शृंगार में चूड़ियां भी शामिल होती है। ऐसे में यहां देखिए ट्रेडिशनल लुक में चूड़ियों का सेट कैसे बनाएं।
चूड़ी का सेट कैसे बनाएं
1) जरी वर्क वाला चूड़ी- ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आप जरी वर्क वाली चूड़ियों को भी पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ी में आपको तमाम वैरायटी मिल जाएंगी। इस तरह के पैटर्न में आपको कंगन और चूड़ी मिल जाएंगी। चूड़ियों का ये वर्क काफी सुंदर दिखाई देता है। जब आप इसे आउटफिट की मैचिंग वाली वेलवेट चूड़ी के साथ मिलाएंगे तो ये काफी सुंदर दिखेगा।
2) मोती वाले कंगन- मोती वाले कंगन काफी अच्छे लगते हैं। चूड़ियों के साथ आप इसे पेयर कर सकते हैं। कांच की रंगन चूड़ियों के साथ मोती वाले कंगन काफी अच्छे लगते हैं। मोती वर्क वाले कंगन फैशन ट्रेंड से कभी आउट नहीं होते।
3) मिरर वर्क वाले कंगन- इन दिनों महिलाएं वेलवेट की चूड़ियों को पहनना पसंद करती हैं। इन चूड़ीयों के साथ आर मिरर वर्क वाले कंगन को पहन सकते हैं। मिरर वर्क वाली चूड़ी सेट में खूब वैरायटी आती हैं। अगर आपका आउटफिट सिंपल है तो आप आउटफिट के साथ हैवी मिरर वर्क वाली चूड़ी सेट पहन सकती हैं।
4) लटकन वाले गोल्डन कंगन- शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ है तो आप लटकन वाले गोल्डन कंगन पहन सकते हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। इसे आप चूड़ियों के बीच में लगा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।