Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनhow to get slim long waist in saree follow blouse related style tips

कमर चौड़ी और छोटी है तो साड़ी पहनते समय याद रखें ब्लाउज से जुड़े ये स्टाइलिंग टिप्स

Style Tips: कमर चौड़ी और छोटी दिखती है तो साड़ी पहनते वक्त ब्लाउज से जुड़े इन स्टाइल टिप्स को जरूर याद रखें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:16 PM
share Share

काफी सारी महिलाएं अपनी चौड़ी और छोटी कमर की वजह से परेशान रहती हैं। जिससे साड़ी पहनते वक्त परफेक्ट लुक देखने को नहीं मिलता और हाईट भी ज्यादा छोटी दिखती है। अगर आप छोटी हाईट के साथ ही छोटी और चौड़ी कमर की मालकिन हैं तो साड़ी या लहंगा पहनते वक्त स्टाइलिंग के इन टिप्स को जरूर याद रखें। जिससे कि परफेक्ट लुक मिले। साथ ही ओवरऑल आप लंबी नजर आएं।

ब्लाउज का रखें ध्यान

कमर जब भी चौड़ी या छोटी हो तो ब्लाउज पर सबसे ज्यादा फोकस करें। इसकी मदद से कमर को लंबा दिखाया जा सकता है।

ब्लाउज ना हो लंबा

अपने ब्लाउज की लंबाई का खास ध्यान रखें। बहुत ज्यादा लंबे ब्लाउज कमर को छोटा दिखा सकते हैं। इसलिए केवल बस्ट एरिया तक पहुंचने वाले ब्लाउज ही पहनें। इससे लंबे ब्लाउज में कमर छिप जाएगी।

नेकलाइन

परफेक्ट वी या डीप नेकलाइन आपके बैक पर बनी हुई कमर पर फोकस देती है। जिससे कमर ज्यादा लंबी और स्लिम नजर आएगी। स्केवअर शेप, स्कूप नेकलाइन पहनने से नेक एरिया पर फोकस शिफ्ट हो जाता है।

जूल नेकलाइन

राउंड शेप में जू नेकलाइन पहनने से आपका बस्ट एरिया ज्यादा लंबा दिखता है। जिससे छोटी कमर भी लंबी दिखती है और उसकी चौड़ाई पर भी ध्यान नहीं जाता।

लैस डिटेल वाले ब्लाउज

लैस डिटेल काफी क्लासिक और एलिगेंट लुक देती है। ब्लाउज के लिए लैस डिटेल का इस्तेमाल आपके बस्ट एरिया को हाइलाइट करता है और साड़ी के साथ कमर पर से ध्यान हटाता है।

ज्वैलरी और एक्सेसरीज पर फोकस करें

अगर आप किसी चीज को हाइड करना चाहते हैं तो दूसरी चीज पर फोकस शिफ्ट करें। कमर चौड़ी है या छोटी है तो अपनी साड़ी में खूबसूरत ज्वैलरी पीस जैसे नेकलेस, कंगन, ईयररिंग्स को शामिल करें। इससे आपके पूरे लुक का अट्रैक्शन बन जाएंगी वो एक्सेसरीज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें