लहंगा पहन रहीं तो दुपट्टा लगाने की ये स्मार्ट ट्रिक सीख लें, मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली
Lehenga Dupatta Draping Tips: करवा चौथ के मौके पर लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो चौड़ी कमर पर इस तरह लगाएं दुपट्टा, स्लिम दिखने में मिलेगी मदद।
लहंगा पहनने का शौक लड़कियों को खूब होता है। लेकिन शादी के बाद जिन महिलाओं की कमर चौड़ी हो जाती है अक्सर वो लहंगा पहनना अवॉएड करती हैं। अगर इस करवा चौथ आप शादी वाले लहंगे को पहनने की सोच रहीं या फिर नया लहंगा स्कर्ट टाइप कुछ पहनने वाली हैं तो दुपट्टा लगाने की ये खूबसूरत और स्मार्ट ट्रिक को सीख लें। इसकी मदद से आसानी से स्लिम दिखा जा सकता है।
लहंगे के दुपट्टे को ऐसे करें ड्रैप, दिखेंगी स्लिम
-लहंगे का दुपट्टा अगर हैवी है तो उसे ड्रैप करने पर कमर और भी ज्यादा चौड़ी नजर आने लगती है। इसलिए इस आसान तरीके से दुपट्टे को ड्रैप करें।
-सबसे पहले दुपट्टे के एक किनारे को लेकर कंधे के पीछे ले जाकर पिनअप करें।
-फिर लंबाई में दुपट्टे के दूसरे सिरे को ले जाकर दूसरे कंधे पर फिक्स करें
-दुपट्टा इस तरह फिक्स हो कि पीछे की तरफ राउंड शेप दुपट्टे से बन जाए और फ्रंट में दोनों ब्रेस्ट पर दुपट्टे का छोटा सिरा लटके।
-अब दुपट्टे की मदद से ब्रेस्ट एरिया को ढंके और बेल्ट से फिक्स करें।
-दुपट्टे को इस तरह लगाने से इंस्टेंटली चौड़ी कमर पर स्लिम इल्यूजन बन जाता है। साथ ही दिखने में भी अच्छा लगता है।
-तो अगर आपकी कमर चौड़ी है तो लहंगे पर इस तरह से दुपट्टे को ड्रैप करें। ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।