Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHow to choose bridal wear in winter To look stylish and fashionable bride

सर्दियों में इस तरह चुनें ब्राइडल वियर, आप भी बन जाएंगी स्टाइलिश और फैशनेबल दुल्हन

  • त्योहारों की जगमग अभी खत्म भी नहीं हुई और शादियों के मौसम ने दस्तक देना शुरू कर दिया। अगर आपके घर में भी शादी की तैयारियां चल रही हैं, तो इससे जुड़े फैशन ट्रेंड्स पर नजर रखना आपके लिए जरूरी है। इस साल कौन-से ट्रेंड हैं लोकप्रिय, बता रही हैं स्वाति गौड़

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 09:08 AM
share Share

अभी तो त्योहारों की खरीदारी भी पूरी नहीं हुई है कि शादी-ब्याह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। त्योहारों के खत्म होते ही इस माह में शादी के भी कई शुभ मुहूर्त हैं, नतीजा वेडिंग शॉपिंग भी अपने पूरे शबाब पर है। शॉपिंग का ज्यादा काम उन लड़कियों के सिर पर है, जिनकी शादी इन सर्दियों में होने वाली है। वो जमाना चला गया, जब शादी में दुल्हन के जोड़े का मतलब सिर्फ लहंगा होता था। अब ब्राइडल वियर मौसम के अनुरूप चुना जाता है ताकि दुल्हन सर्दी या गर्मी से बेहाल होने के बजाय सहज होकर अपने सबसे खास दिन का मजा ले सके। अब इस मौसम को ही ले लीजिए। हवा में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। फिलहाल तो मौसम गुलाबी है, लेकिन जब कड़ाके की सर्दी पड़ेगी तो फैशन के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी हो जाएगा कि शादी के फैशन के चक्कर में कहीं सर्दी ना लग जाए। पर, आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे ब्राइडल वियर स्टाइल हैं, जिनकी मदद से सर्दियों में भी आप एक स्टाइलिश और फैशनेबल दुल्हन लग सकती हैं।

सूट में दिखेंगी स्टाइलिश

ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं कि दुल्हन शादी में सिर्फ लहंगा या साड़ी ही पहनती है क्योंकि विभिन्न रीति-रिवाजों में अलग-अलग परिधान पहनने का चलन होता है। बहुत-सी जगह दुल्हनें सलवार-सूट भी पहनती हैं, जो देखने में लहंगे की तरह ही सुंदर लगते हैं। वैसे भी कड़ाके की सर्दी में सूट से ज्यादा आरामदायक और शानदार लिबास भला क्या होगा? आजकल वेलवेट के ऊपर जरदोजी के भारी काम वाले सूट बहुत ट्रेंड में हैं। इसके अलावा शिमर वाले फैब्रिक के नीचे साटन की लार्इंनग वाले सूट भी बहुत पसंद किया जा रहे हैं। ऐसे सूट के साथ हेवी वर्क वाला दुपट्टा बहुत जंचता है। अपने ब्राइडल वियर को और ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बनाने के लिए आप एक लंबी जैकेट भी पहन सकती हैं। इस स्टाइल में कुर्ता प्लेन होता है और जैकेट पर भारी काम होता है।

लक-दक करता लहंगा

शादी में सबसे खास दुल्हन का लहंगा होता है, लेकिन सर्दियों की शादी में लहंगा पहनना कई लोगों को थोड़ा परेशानी वाला काम लग सकता है। अगर ठंड ज्यादा हो, तो लहंगे के साथ शॉल या स्वेटर पहनना न सिर्फ अटपटा लगता है बल्कि उससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। सही फैब्रिक का चुनाव करके आप सर्दी से बचते हुए भी एक खूबसूरत दुल्हन बन सकती हैं। असल में गर्मियों में हल्के होने के करण नेट और शिफॉन के लहंगे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन सर्दियों में लहंगे के लिए आप सिल्क, टसर सिल्क, साटन या वेलवेट का फैब्रिक ही चुनें। ये फैब्रिक भारी होते हैं और शरीर की गर्माहट बनाए रखते हैं। इस तरह के भारी फैब्रिक पर जरदोजी आदि का काम या पैच वर्क काफी रॉयल लुक देता है।

दुपट्टे का खास अंदाज

आजकल लहंगे के साथ दो दुपट्टे लेने का चलन बहुत पसंद किया जा रहा है, तो आप इसे क्यों नहीं आजमातीं? एक अलग तरह के लुक के लिए आप एक नेट का दुपट्टा सिर पर ओढ़नी की तरह ले सकती हैं, जिसमें से आपका खूबसूरत हेयर स्टाइल भी दिखता रहेगा और दुल्हन वाला लुक भी पूरा हो जाएगा। वहीं, दूसरे भारी काम वाले दुपट्टे को आप लहंगे पर इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं कि सर्दी से कुछ राहत मिल सके। ऐसा करने के लिए कंधे पर दुपट्टे को डालकर कमर के पीछे से दूसरे हाथ की तरफ सेफ्टी पिन से दुपट्टे को फिक्स कर लें। यह स्टाइल देखने में अलग लगने के साथ-साथ काफी हद तक सर्दी से भी आपका बचाव करेगा।

ब्लाउज हो शानदार

कई दुल्हन अपनी शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनना पसंद करती हैं क्योंकि साड़ी को बाद में भी किसी अवसर पर पहना जा सकता है। आप चाहे लहंगा पहने या साड़ी, जब तक उसका ब्लाउज जानदार नहीं होगा, तब तक मजा नहीं आ सकता है। यदि ब्लाउज का डिजाइन या उसकी र्फिंटग बढ़िया ना हो तो लाखों का लिबास भी फीका लग सकता है। वैसे तो बाजार में ब्लाउज के इतने सारे ट्रेंड छाए हुए हैं कि आप पसंद करते-करते थक जाएंगी। पर, सर्दियों के मौसम में चाइनीज कॉलर ब्लाउज ज्यादा पसंद किया जाता है। वेलवेट में इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज बेहद आकर्षक लगते हैं। आप चाहें तो इस स्टाइल के साथ बैक ओपन ब्लाउज बनवा सकती हैं या फिर हाफ चाइनीज कॉलर का स्टाइल भी आजमा सकती हैं। इसके साथ ही आप ब्लाउज की लंबाई थोड़ी ज्यादा रखकर भी एक नया स्टाइल बना सकती हैं, जो सामान्य ब्लाउज की तुलना में थोड़े लंबे होते हैं।

स्टेटमेंट स्लीव्स का स्टाइल

बेशक शादी-ब्याह जैसे अवसर पर दुल्हन पारंपरिक लिबास में ही अच्छी लगती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपको अपने फैशनेबल अंदाज के साथ समझौता करना पड़ेगा। आप चाहे लहंगा पहनें या साड़ी, लेकिन अपने ब्लाउज की आस्तीन मॉडर्न जरूर रख सकती हैं। बिशप स्लीव्स, फ्रिल्स वाली आस्तीन या रोमांटिक जूलियट स्लीव्स आधुनिक दुल्हनों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं। इसी तरह शोल्डर पैड्स भी आपके लुक को और ज्यादा निखारने के साथ-साथ सर्द हवा से बचाव में मदद करते हैं। यदि अपने लुक में आपको थोड़ा और ड्रामा जोड़ना हो तो केप आजमाएं। यह एक ऐसा दिलचस्प और शानदार ट्रेंड है ,जो सर्दियों में बहुत पसंद किया जाता है। केप स्टाइल ब्लाउज वैसे तो साड़ी के साथ बहुत जंचता है, लेकिन आप अपने लहंगे के साथ भी अलग से केप पहन सकती हैं।

एक्सेसरीज डालेंगी जान

दुल्हन का लुक सबसे अलग दिखाने के लिए सिर्फ उसका लहंगा काफी नहीं है क्योंकि खूबसूरत पोशाक के साथ एक्सेसरीज भी उतनी ही शानदार होनी चाहिए। इन ऐक्सेसरीज में ज्वेलरी से लेकर फुटवियर तक सब कुछ शामिल होता है। गर्मियों में जहां हल्की ज्वेलरी पहनना आरामदायक लगता है, वहीं सर्दियों में आप हैवी ज्वेलरी आराम से पहन सकती हैं आजकल एक हैवी नेकलेस की जगह अलग-अलग लंबाई वाले कई नेकपीस पहनने का चलन है। जैसे गले में एक चोकर के साथ आप लंबा रानीहार पहन सकती हैं। इसी प्रकार कानों में झुमकों के बजाय ईयर कफ पहने जा सकते हैं। आजकल बहुत सी दुल्हनें फैंसी फुटवियर की जगह अपने लहंगे की र्मैंचग के स्नीकर्स पहनना पसंद करती हैं। इससे उनके पैरों में दर्द नहीं होता है और लहंगा भारी होने के बावजूद वह आराम से चल-फिर सकती हैं। आप चाहें तो स्नीकर्स वाला ट्रेंड अपना सकती हैं।

(फैशन स्टाइलिस्ट जागृति कपूर से बातचीत पर आधारित)

सही हो रंगों का चुनाव

हो सकता है आपको बचपन से ही बेबी पिंक या हल्का आसमानी रंग बहुत पसंद हो, लेकिन जब बात शादी के जोड़े की आती है तो थोड़े शोख रंग ही अच्छे लगते हैं और अगर शादी सर्दी में हो तब तो गाढ़े रंग चुनना और भी जरूरी हो जाता है। सीधी बात यह है कि कोई भी कपड़ा चुनते समय मौसम और माहौल का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। इस लिहाज से सर्दियों के मौसम में लाल, मैरून, डार्क पिंक, डीप पर्पल, चॉकलेट ब्राउन और नेवी ब्लू जैसे रंग ज्यादा पसंद किए जाते हैं। गहरे रंग गर्माहट का एहसास देते हैं और वेलवेट या सिल्क जैसे फैब्रिक में रंग और ज्यादा निखरता है। वैसे भी हमारे यहां ज्यादातर शादियां रात को ही होती हैं, तो पंडाल की तेज लाइट्स में ऐसे गहरे और शोख रंग ज्यादा उभर कर आते हैं। ऐसे रंगों पर गोल्ड और सिल्वर रंग का मेटेलिक वर्क बहुत राजसी लुक देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें