Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनholi 2025 fashion tips avoid to wear such type of clothes during playing colours

होलिका दहन से लेकर रंग खेलने के दौरान इन कपड़ों का रखें ध्यान ताकि ना हो असहज

What to wear for Holi colour festival: होलिका दहन से लेकर होली के दौरान रंग खेलते वक्त कपड़े पहनने के कुछ रूल्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। इससे आप किसी भी तरह की असहज स्थिति से बच सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
होलिका दहन से लेकर रंग खेलने के दौरान इन कपड़ों का रखें ध्यान ताकि ना हो असहज

होली का त्योहार रंगों और मस्ती का होता है। लेकिन होली के ठीक एक दिन पहले यानी होलिका दहन के दिन पूजा होती है। इसके साथ ही रंग शुरू हो जाता है। होलिका दहन की पूजा से लेकर रंग खेलने के दौरान कपड़े पहनने की कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

ना पहनें पुराने कपड़े

रंग खेलने के दौरान फटे और पुराने कपड़ों को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए। नहीं तो किसी भी तरह की इम्बैरेसमेंट का डर रहता है। वहीं होलिका दहन की पूजा के दौरान भी पुराने और गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। होलिका दहन की पूजा के वक्त हमेशा साफ-सुथरे और नए कपड़े ही पहनने चाहिए।

ना पहने टाइट कपड़े

रंग खेलने के दौरान टाइट कपड़ों को भी पूरी तरह से इग्नोर करें। इस तरह के कपड़े भीगने के बाद आसानी से नहीं निकलते और उनके फटने का डर बना रहता है।

झीने और पतले कपड़े ना पहनें

शिफॉन, नेट, जॉर्जेट जैसे महीन फैब्रिक के कपड़ों को भी पूरी तरह से अवॉएड करें। कई बार पानी वाले रंग से खेलने की वजह से कपड़े शरीर से चिपक जाते हैं और इम्बैरसमेंट का डर रहता है।

इनरवियर का रखे ध्यान

पानी वाले रंगों से होली खेलने का प्लान है तो इनरवियर पर पूरी तरह से फोकस करें। ऐसे कपड़ों के साथ मैचिंग और राइट फिटिंग के इनरवियर पहनें। जिससे कि भीगने के बाद असहज स्थिति ना बनें।

ढीले-ढाले और आरामदायक कपड़े होंगे बेस्ट

होली का रंग खेलने के लिए आरामदायक और ढीले कपड़ों को पहनें। ऐसे कपड़ें जिन्हें पहनने के बाद आप बेफिक्र रहें और जमकर होली खेलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें