Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनHartalika Teej Special Hairstyles inspired from Bollywood actresses for ethnic wear

Hartalika Teej Special: हरतलिका तीज पर बनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे ये हेयरस्टाइल, सहेलियों में लगेंगी सबसे सुंदर

  • हरतालिका तीज पर हर सुहागन स्त्री अच्छे से सज-संवरकर तैयार होती है। इस स्पेशल दिन वो सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। इसके लिए कपड़ों के साथ-साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल होना भी बेहद जरूरी है। आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पायर्ड कुछ ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

हरितालिका तीज महिलाओं के लिए बहुत ही स्पेशल फेस्टिवल है। इस दिन महिलाएं, निर्जला उपवास रखती हैं, और शाम के समय अच्छे से सज संवर के, भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं। तीज फेस्टिवल को लेकर महिलाओं के मन में बहुत उत्साह होता है। कई दिन पहले से इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कौन सी ड्रेस पहननी है, उसके साथ कैसा हेयरस्टाइल कैरी करना है, इन सब बातों पर डिस्कशन शुरू हो जाता है। तीज फेस्टिवल पर अगर हेयरस्टाइल को लेकर आपके मन में भी कन्फ्यूजन है, तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल लेकर आए हैं। ये सभी हेयरस्टायल एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लगेंगे।

लो बन हेयरस्टाइल में लगाएं गजरा

साड़ी हो या लहंगा दोनों पर ही लो बन हेयरस्टाइल बहुत ही अच्छा लगता है। तीज के मौके पर आप अपनी एथिनिक ड्रेस के साथ लो बन हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों से लो बन बनाएं। अब इसके ऊपर गजरा लगाएं। आप चाहें तो ताजे फूलों का बना गजरा लगा सकती हैं। गजरे के साथ वाला लो बन हेयरस्टाइल आपको फेस्टिव लुक देगा और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

हाफ ओपन हेयरस्टाइल

तीज के मौके पर अपनी एथेनिक आउटफिट के साथ आप हाफ ओपन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यूं तो साड़ी और लहंगा दोनों के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी किया जा सकता है लेकिन तीज के मौके पर अगर आप लहंगा पहन रही है, तो यह हेयरस्टाइल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले फ्रंट पार्ट को अपने फेस के अकॉर्डिंग सेट करें। इसके बाद आधे बालों को लेते हुए पीछे की तरफ पिन करें और नीचे के बालों को खुला ही छोड़ दें। खुले हुए बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए, नीचे की तरफ से इन्हें हल्का कर्ल करें। अब ऊपर से ओपन गजरा लगाकर हेयरस्टाइल को परफेक्ट लुक दें।

गोटे के साथ बनाएं ब्रेड हेयर स्टाइल

एथेनिक आउटफिट के साथ ब्रेड हेयर स्टाइल भी बहुत खूबसूरत लगता है। खासतौर पर अगर आपके बाल लंबे और घने हैं, तो ये हेयरस्टाइल आपके ऊपर बहुत सूट करेगा। इस हेयर स्टाइल को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले बालों में आगे की तरफ पफ बनाते हुए, ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। अब हेयर स्टाइल को खूबसूरत लुक देने के लिए इसमें गोटा लगाएं। ये खूबसूरत हेयरस्टाइल साड़ी और लहंगे के साथ बहुत ही अच्छा लगेगा।

सॉफ्ट कर्ल या स्ट्रेट हेयर स्टाइल भी रहेगा परफेक्ट

अगर आपको अपने बालों को खुला रखना है या ज्यादा तामझाम किए बिना ही परफेक्ट लुक क्रिएट करना है तो बालों को सॉफ्ट कर्ल या स्ट्रेट कर सकती हैं। ये ईजीली भी बन जाता है और देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है। आप अपने बालों को हेयर एक्सेसरीज की मदद से सजा सकती हैं। इसके अलावा मांगटीका और सिंदूर इस लुक को और ज्यादा एन्हांस कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें