Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनGive your simple blouse a designer look by using lace Blouse designing easy Tips

Fashion Tips: सस्ती सी लेस से अपने ब्लाउज को दें डिजाइनर लुक, यहां देखें क्रिएटिव आइडियाज

साड़ी का असली लुक उसके ब्लाउज पीस से निखर कर आता है। ऐसे में ब्लाउज का स्पेशल होना जरूरी है। एक सस्ती सी लेस की मदद से भी आप अपने सिंपल से ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 07:22 PM
share Share

भारतीयों महिलाओं के सबसे पसंदीदा आउटफिट पर अगर वोटिंग हो, तो यकीनन ढेर सारे वोटों से साड़ी की ही जीत होगी। डेली वियर हो या कोई कितना भी बड़ा खास त्यौहार या ऑकेजन, इंडियन विमेन का साड़ी से खास लगाव साफ देखने को मिलता है। वैसे भी फेस्टिव सीजन की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में तो ढेर सारी साड़ियों की शॉपिंग होगी। साड़ी की शॉपिंग के बाद बात आती है उसके ब्लाउज को स्टिच करवाने की। सही मायने में साड़ी का लुक तो ब्लाउज पीस से ही निखर कर आता है। आज हम आपको बड़े ही सस्ते में अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने की कुछ टिप्स बताने वाले हैं। इसके लिए बस आप सस्ती सी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं, और बस इस थोड़ी सी क्रिएटिविटी से आपके सिंपल से ब्लाउज पीस में भी जान आ जाएगी।

लेस की मदद से करें नेकलाइन को डिफाइन

लेस की मदद से अपने सिंपल से ब्लाउज पीस को भी आप एकदम डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए बस गोल्डन, सिल्वर या अपनी साड़ी से मैचिंग की कोई लेस खरीद लाएं। अब इस लेस के इस्तेमाल से ब्लाउज की नेकलाइन को डिफाइन करें। इससे नेकलाइन काफी ज्यादा खिलकर आएगी। ऐसा आप आगे और पीछे दोनों साइड कर सकती हैं। हालांकि लेस चुनते वक्त ध्यान रखें कि उसपर कोई कढ़ाई ना हो, यानी सिंपल लेस इस काम के लिए बेहतरीन रहेगी।

स्लीव्स पर करें लेस की डिटेलिंग

लेस की मदद से अपने ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए स्लीव्स पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको नॉर्मल ब्लाउज स्टिच होने के बाद किसी ग्लू या सिलाई की मदद से बाजुओं पर लेस लगा लेनी है। यहां आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकती हैं। या तो स्लीव्स के ऊपर से नीचे तक लेस को वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल शेप में अरेंज कर सकती हैं या फिर एक हेवी एंब्रॉयडरी लेस ला कर बॉर्डर की तरह भी स्लीव्स पर लगा सकती हैं। दोनों ही स्टाइल काफी खूबसूरत लगेंगे।

ब्लाउज के बैक एंड फ्रंट में बनाएं सुंदर पैटर्न

लेस की मदद से आप ब्लाउज के बैक एंड फ्रंट में खूबसूरत पैटर्न भी बना सकती हैं। खासतौर से अगर आपका ब्लाउज पीस एकदम सिंपल है, तब तो ये हैक जरूर ट्राई करें। ये बिल्कुल आप पर डिपेंड है कि आप कैसी लेस और कैसा पैटर्न बनाना चाहती हैं। आजकल हेवी फ्रिल लेस की लेयरिंग का भी ट्रेंड है, आप वो भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा अगर सिंपल लुक पसंद करती हैं, तो पतली, मिरर वर्क लेस से अपने मनपसंद पैटर्न में लेस को अरेंज कर सकती हैं। ये आपके सिंपल से ब्लाउज को एकदम स्टाइलिश और यूनिक लुक देगा।

ट्राई करें बैकलेस विद लेस डिजाइन

आजकल बैकलेस ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में बने हुए हैं और इसी ट्रेंड को और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको शियर यानी ट्रांसपेरेंट लेस की जरूरत पड़ेगी। आप बैकलेस ब्लाउज स्टिच करवाने के बाद ये लेस बैक में एड करवा सकती हैं। ये देखने में बेहद ही स्टाइलिश लुक देगा। इसके अलावा आप शियर लेस की मदद से स्लीव्स भी स्टिच करा सकती हैं, ये भी बेहद ही स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा।

(Image Credit: designer_blouse11 Instagram)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें