कियारा से लेकर रश्मिका मंदाना की इन ईयररिंग्स को जरूर करें ट्राई, तीज से लेकर गणेश चतुर्थी पर मिलेगा ट्रेंडी लुक
आने वाले त्योहारों में रेडी होना है तो एक्ट्रेसेज की तरह ईयररिंग्स के साथ सपोर्टर लगाकर हो जाएं रेडी। ये हरतालिका तीज से लेकर गणेश चतुर्थी की पूजा में ट्रेंडी लुक देगा।
त्योहारों का सीजन लगातार चल रहा है। हरतालिका तीज और फिर गणेश चतुर्थी। ऐसे में रेडी होने के लिए नए लुक की तलाश में तो महिलाएं जरूर होंगी। अगर आप बिल्कुल ट्रेंडी लुक चाहती हैं जिससे कि भीड़ में सबसे अलग दिखें तो इन एक्ट्रेसेज अप्रूव ईयररिंग्स को जरूर ट्राई करें। जिसे पहन कर ना केवल अट्रैक्टिव दिखेंगी बल्कि हर कोई खूबसूरती की तारीफ करेगा।
ईयररिंग्स के साथ सपोर्ट का इस्तेमाल
कियारा आडवाणी से लेकर जाह्नवी कपूर और रश्मिका मंदाना ने भारी-भरकम झुमकों के साथ हैवी सपोर्टर को यूज किया। जो ना केवल आपके कान के छेद को दर्द होने से बचाता है बल्कि लुक में भी चार चांद लगाता है।
हरतालिका तीज पर हो ऐसे रेडी
हरतालिका तीज का व्रत तो लगभग सारी सुहागिन महिलाएं रखती हैं। पूजा के वक्त तैयार होना है तो झुमके के साथ गोल्ड प्लेटेड या कुंदन वाले सपोर्टर को पेयर करें। आपके पास पहले से झुमके मौजूद हैं तो मार्केट में अलग से सपोर्टर मिल जाएंगे। या फिर आप चेन को भी सपोर्टर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। खुले बालों में ये लुक काफी खूबसूरत दिखेगा।
गणेश चतुर्थी पर हो सकती हैं ऐसे रेडी
गणपति बप्पा को घर लाना है और आप सजधज कर पूजा के लिए रेडी हो रही हैं तो कियारा आडवाणी की तरह हेयरस्टाइल और सपोर्ट वाली ईयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। ढीली-ढाली चोटी बनाकर सपोर्टर लगाएंगी तो भी खूबसूरत दिखेगा और आपको पूजा करना भी आसान हो जाएगा।
रश्मिका मंदाना की पर्ल ईयररिंग्स
भाई या बहन की शादी होने वाली हैं तो आप रश्मिका मंदाना के इस लुक को जरूर कॉपी करें। पर्ल वाली ईयररिंग्स के साथ पर्ल सपोर्टर अट्रैक्टिव दिखेगा। इस तरह की ज्वैलरी को आप कई कलर के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
चोटी को भी सजाएं
तीज पर नई-नवेली दुल्हन जैसा श्रृंगार करना चाहती हैं तो ईयररिंग्स सपोर्टर के साथ जाडा यानी चोटी में भी लड़ियां लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।