मंगलसूत्र का टूट गया है लॉक? तो न करें फिक्र बर इस ट्रिक्स को अपनाकर करें वियर
- शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सबसे खास होता है, जिसे वह हमेशा पहनकर रखना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार मंगलसूत्र का लॉक हल्का होने की वजह से टूट जाता है। जानिए, बिना लॉक के मंगल सूत्र कैसे पहनें।
मंगलसूत्र सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। कहते हैं कि इसे पहनने से सुहाग की रक्षा होती है और वैवाहिक जीवन भी सुखद बना रहता है। इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि इसको पहनने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है। मंगलसूत्र काले मोती का बना होता है। हालांकि, आज कल अलग-अलग तरह के डिजाइन बाजार में मिल रहे हैं। कुछ मंगलसूत्रों में चेन लगी होती है तो कुछ सिर्फ मोती और नग के बने होते हैं। हालांकि, एक चीज जो कॉमन है वह है इसे पहनने के लिए लॉक। ज्यादातर मंगलसूत्र के लॉक हल्के होते हैं, जिसकी वजह से वह जल्दी टूट जाते हैं। अगर आपके मंगलसूत्र का भी लॉक टूट गया है तो आप कुछ ट्रिक्स को अपना सकती हैं और इसे वियर कर सकती हैं। जानिए, ईजी ट्रिक्स-
स्टेपलर पिन आएगी काम
ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ये ट्रिक बहुत काम की है। इसे अपनाने के लिए एक स्टेप्लर पिन लें और फिर दोनों लॉक में इसे लगाकर अच्छे से दबा दें। इस ट्रिक से आप आसानी से मंगलसूत्र को वियर कर पाएंगे।
सेफ्टी पिन का करें इस्तेमाल
लॉक टूटने पर आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं और मंगलसूत्र को फिर से विर करत सकते हैं। इस ट्रिक को अपनाने के लिए एक छोटे साइज की पिन लें और फिर इसे दोनों लॉक के साथ लगा दें।
डबल साइड टेप
टूटे लॉक के साथ मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो फिर डबल साइड टेप का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक छोटे टुकड़े को काटें और फिर लॉक के दोनों तरफ अच्छी तरह से लपेट लें। ऐसा करके लॉक टेप से चिपक जाएगा और घंटो तक नहीं खुलेगा।
धागा करें यूज
हर किसी के घर में धागा आसानी से मिल जाता है, ऐसे में इसका इस्तेमाल करके इस ट्रिक को अपना सकते हैं। ट्रिक फॉलो करने के लिए करना ये है कि आप धागे का एक छोटा टुकड़ा लें और फिर इसे दोनों लॉक के अंदर डालकर अच्छे से बांध दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।