Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips to look chic trendy fashionable do not wear these 4 types of clothes that outdated

फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो इन कपड़ों को कर दें बाहर, हो गए हैं आउटडेटेड

Outdated fashion trends 2024: चिक, स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं तो इन 4 तरह के कपड़ों को पूरी तरह से वॉर्डरोब से बाहर कर दें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 03:32 AM
share Share

अगर आप हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े पहनना चाहती है जिससे ट्रेंडी लुक मिले। तो इन टॉप्स को अपनी आलमारी से बाहर कर दें। साल 2024 में इन टॉप्स की कोई जरूरत नही है। कुछ फैशन एंड स्टाइल एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के टॉप ना केवल सारे बॉडी टाइप पर सूट करते हैं और ना ही हर तरह के बॉटम के साथ फिट बैठते हैं। दरअसल, हमेशा चिक, स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाने के लिए यूनिवर्सल कपड़ों को खरीदना चाहिए, जो ज्यादातर टॉप्स एंड बॉटम के साथ मिक्स एंड मैच हो जाए। तो चलिए जानें वो कौन से टॉप हैं जिन्हें स्टाइलिस्ट इस साल ना पहनने की सलाह दे रही हैं।

सफेद लैगिंग्स

वैसे तो कुर्ते के साथ लैगिंग्स का पेयर पूरी तरह से ऑउट ऑफ फैशन है। लेकिन खासतौर पर सफेद रंग की लैगिंग को तो बिल्कुल भी मैच ना करें। किसी भी कुर्ते के साथ सफेद लैगिंग चला लेने वाला फैशन बिल्कुल बंद हो चुका है। तो प्लीज अगर एथिनिक वियर में चिक लुक चाहिए तो सफेद लैगिंग पहनने की गलती ना करें।

पेपलम टॉप

वैसे तो पेपलम टॉप इन दिनों ट्रेंड से बाहर चल रहे हैं। उस पर भी रूश्ड डिजाइन और पैटर्न के पेपलम टॉप बिल्कुल ही नहीं चलेंगे। पेपलम डिजाइन के साथ रूश का पैटर्न काफी ज्यादा हैवी लुक देने लगता है।

क्रू नेक टॉप

जिन टॉप के नेकलाइन पर प्लीट्स जैसी डिजाइन पड़ी होती है। वो क्रू नेक टॉप कहते हैं। इस तरह के टॉप काफी लूज फिटिंग के होते हैं और इनकी नेकलाइन गर्दन को छोटा दिखाती है। इसलिए इस तरह के टॉप सारे बॉडी टाइप पर आसानी से फिट नहीं बैठते। तो इन टॉप को टाटा बॉय बॉय कहने की जरूरत है।

फिल्म्सी टॉप

जिन टॉप की स्लीव शार्ट और प्लीटेड डिजाइन वाली होती है। जो दिखने में कुछ रफल डिजाइन सी रहती है। इस तरह के टॉप्स को भी अवॉएड करें। पहले तो ये आपको स्लिम लुक नहीं देगें दूसरे इसे पहनकर आप स्टाइलिश तो बिल्कुल नहीं लग सकती। तो अगर आप हमेशा चिक, ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो इस तरह के कपड़ों को टोटली अवॉएड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें