Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips to keep rajasthani juttis jaipuri juttis mojaris shine well maintained rajasthani footwear care tips

स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट का भी रखती है ख्याल राजस्‍थानी जूतियां, मेंटेन रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

  • हाथ से बनी इन जूतियों की अगर सही देखभाल ना की जाए तो ये समय के साथ अपनी चमक धूल-मिट्टी लगने से खो देती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी खूबसूरत राजस्थानी जूतियां हमेशा नई जैसी शाइनी और खूबसूरत बनी रहे तो आपको ये फुट वियर केयर टिप्स फॉलो करने होंगे।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट का भी रखती है ख्याल राजस्‍थानी जूतियां, मेंटेन रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

राजस्‍थानी-जयपुरी जूतियां ना अपनी खूबसूरत कारीगरी बल्कि अपने यूनिक पारंपरिक डिजाइन के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं। अलग-अलग रंग और डिजाइन में मौजूद ये जूतियां आपके हर आउटफिट को कंप्लीमेंट करती हैं। वेडिंग सीजन में तो इस तरह की जूतियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ये जूतियां ज्यादातर सॉफ्ट लेदर से बनी होने की वजह से पैरों में आसानी से फिट हो जाती हैं। लेकिन हाथ से बनी इन जूतियों की अगर सही देखभाल ना की जाए तो ये समय के साथ अपनी चमक धूल-मिट्टी लगने से खो देती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी खूबसूरत राजस्थानी जूतियां हमेशा नई जैसी शाइनी और खूबसूरत बनी रहे तो आपको ये फुट वियर केयर टिप्स फॉलो करने होंगे।

राजस्थानी जूतियों की चमक और मजबूती बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

धूप से बचाएं

राजस्थानी जूतियों पर हुई कढ़ाई और कपड़े का रंग फीका पड़ने से बचाने के लिए उन्हें धूप से बचाकर रखें।

सॉफ्ट ब्रश का करें यूज

जूतियों को धूल-मिट्टी से गंदा होने से बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से सॉफ्ट ब्रश से साफ करते रहें।

सरसों का तेल

जूतियों पर फंगस लगने से बचाने और उनकी चमक बनाए रखने के लिए समय-समय पर उनमें सरसों का तेल लगाते रहें। तेल लगाने के बाद जूतियों को 20 मिनट के लिए खुी जगह पर सूखने के लिए रख दें।

अखबार या कपड़े का यूज

जूतियों पर धूल और गंदगी लगने से वो पुरानी लगने लगती हैं। ऐसे में जूतियों को धूल-मिट्टी से बचाने के लिए उन्हें यूज करने के बाद किसी कपड़े या अखबार में लपेटकर रखें।

पानी लगने से बचाएं

जूतियों पर पानी गिर जाए, तो उन्हें तुरंत सूखे कपड़े से पोंछकर धूप में सुखा दें। ऐसा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि जूतियों को ज्यादा देर धूप में नहीं रखना है। ऐसा करने से चमड़ा हार्ड होकर खराब हो सकता है। जिससे जूतियों की शेप और फिटिंग भी खराब हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।