Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips how to wear oversized long length sleeve shirt to look perfect stylish

Fashion Tips: ओवरसाइज लांग शर्ट को कैरी नहीं कर पाती हैं तो इन टिप्स को ध्यान में रखें

Fashion Tips: ओवरसाइज शर्ट खरीद तो लिया है लेकिन इसे पहनना मुश्किल लगता है क्योंकि ये काफी बड़े साइज की रहती है तो इसे पहनने के लिए इन ट्रिक्स की मदद लें। मिलेगा परफेक्ट स्टाइलिश लुक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 10:25 AM
share Share

ओवरसाइज कपड़ों का फैशन काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसे पतली और मोटी दोनों फिगर वाली लड़कियां फॉलो करती हैं। कई बार ये काफी ग्रेसफुल दिखता है तो कई बार ये मुश्किल का सबब बन जाता है। खासतौर पर जब ओवरसाइज शर्ट पहनने की बात हो। अगर आप ओवरसाइज शर्ट को ठीक तरीके से कैरी नहीं कर पाती हैं तो इन टिप्स की मदद से पहनें। मिलेगा परफेक्ट स्टाइलिश लुक।

लांग स्लीव को ऐसे करें फिक्स

ओवरसाइज शर्ट है तो स्लीव भी काफी लंबी होगी। अगर लांग स्लीव आपको अनकंफर्टेबल फील कराती है तो उसे फिक्स करने के लिए केवल फोल्ड करने से काम नहीं चलेगा। इसलिए शर्ट स्लीव के बटन में रबर बैंड को फिक्स करें। फिर स्लीव को ऊपर की तरफ चढ़ाएं। इससे रबर बैंड स्लीव को ऊपर की तरफ टिकाकर रखेगी।

लांग लेंथ शर्ट को ऐसे पहनें

ओवरसाइज शर्ट का साइज और लंबाई बहुत ज्यादा बड़ा है। तो जब आप इसे जींस के अंदर टक करती हैं तो दिखने में अजीब लगता है और ठीक से फिक्स नहीं हो पाता। ऐसे में ये ट्रिक आपकी मदद करेगी।

-सबसे पहले जितनी लेंथ रखनी हो वहां तक शर्ट की लेंथ को मोड़ लें।

-फिर पीछे शर्ट को इकट्ठा करके रबर बैंड से बांध दें।

-फिर इस बंधे हुए हिस्से को जींस के अंदर डालकर अच्छी तरह से फिक्स कर दें। ये जींस से बाहर नहीं आएगा और आपकी ओवरसाइज शर्ट का लेंथ कंफर्टेबल बना रहेगा और आपका लुक भी परफेक्ट दिखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें