हर पार्टी में दिखना है बेस्ट तो स्किन टोन देखकर पसंद करें ड्रेस का कलर, बेहद काम के हैं फैशन टिप्स
- Tips to choose outfit colour according to skin tone: सही शेड्स के कपड़े खरीदने से ना सिर्फ आपकी त्वचा ग्लो करती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी भी निखरकर सामने आती है। अगर आप भी यह तय करने में उलझन महसूस करते हैं कि कौन सा रंग आप पर ज्यादा जचता है, तो यह खबर आपको कई जरूरी फैशन टिप्स देने वाली है।

अगर पार्टी में जाने से पहले आप भी अपने आउटफिट को लेकर अकसर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी रंग की ड्रेस आपकी स्किन टोन पर ज्यादा अच्छी खिलेगी तो ये खबर आपके सारे सवालों का जवाब देने वाली है। जी हां, किसी खास मौके के लिए तैयार होने से पहले या कोई ड्रेस खरीदते समय, अकसर स्किन टोन पर कौन सा रंग अच्छा लगेगा, यह सवाल महिलाओं को बेहद परेशान करता है। स्किन टोन के अनुसार एक अच्छे कलर वाला आउटफिट आपके लुक को निखारने का काम करता है। अपने लिए सही शेड्स के कपड़े खरीदने से ना सिर्फ आपकी त्वचा ग्लो करती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी भी निखरकर सामने आती है। अगर आप भी यह तय करने में उलझन महसूस करते हैं कि कौन सा रंग आप पर ज्यादा जचता है, तो यह खबर आपको कई जरूरी फैशन टिप्स देने वाली है।
स्किन टोन के अनुसार चुनें अपने कपड़ों का रंग
गोरी त्वचा पर खिलेंगे ये कलर्स
अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा है तो आपके ऊपर पेस्टल शेड्स जैसे लैवेंडर, पाउडर पिंक,डीप रेड, एमराल्ड ग्रीन, रॉयल ब्लू, ग्रे, कोरल, मरून कलर अच्छे लगेंगे। इस तरह की स्किन टोन वाले लोगों को बहुत हल्के या न्यूड शेड्स पहनने से बचना चाहिए।
व्हीटिश स्किन टोन
व्हीटिश स्किन टोन को गेहुंआ रंग भी कहा जाता है। इस तरह के स्किन टोन पर वाइन रेड, मस्टर्ड येलो, ऑलिव ग्रीन, डीप ब्लू, पर्पल,बेज, ब्रिक रेड जैसे कलर पहने हुए अच्छे लगते हैं। इस तरह की स्किन टोन वाले लोगों को बहुत डल ग्रे या पेस्टल व्हाइट रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ये रंग उनके स्किन टोन को फीका बना देते हैं।
डार्क स्किन
डार्क स्किन टोन वाले लोगों पर गोल्ड, गहरा संतरी, रूबी रेड, डीप पर्पल कलर, इलेक्ट्रिक ब्लू, सफेद, बेज और ब्राइट येलो कलर पहना हुआ अच्छा लगता है। इन लोगों को गहरे भूरा या काला रंग पहनने से बचना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।