Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips how to find skin tone smart trick to easily check your undertone skin color

स्किन की अंडरटोन पता करना है तो ये छोटी सी ट्रिक आएगी काम

How to check undertone skin color: खूबसूरत और परफेक्ट दिखने के लिए अगर आप भी घर बैठे अपनी अंडरटोन का पता करना चाहती हैं तो इस आसान सी ट्रिक को फॉलो करें। जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि आप पर वार्म कलर या कूल कलर सूट करेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
स्किन की अंडरटोन पता करना है तो ये छोटी सी ट्रिक आएगी काम

इन दिनों अंडरटोन कैसे चेक करें? ये काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो आ रहे हैं। जिसमे कलाई की नसों को देखकर स्किन की अंडरटोन पता करने का तरीका बताया जा रहा है। जिससे कि आप अपने कूल या वार्म स्किन से मैच करते कपड़े पहनकर और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकें। लेकिन समस्या ये है कि काफी सारे लोगों को अपनी कलाई की नसों का सही रंग पता ही नहीं चलता। ऐसे में क्या करें कि अंडरटोन का पता आसानी से चल जाए। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आसानी से अंडरटोन पता करने का तरीका बताया गया है। जो आपको कपड़ों का कलर सेलेक्ट करने में जरूर मदद करेगा।

ऐसे करें स्किन की अंडरटोन का पता

फैशन और स्टाइल व्लॉगर चारू ने स्किन की अंडरटोन पता करने का तरीका शेयर किया है। तो चलिए जानें कैसे आप पता कर सकती हैं स्किन की अंडरटोन।

कलर से चेक करें

सबसे पहले चेक करें कि आपके ऊपर सफेद रंग का कपड़ा ज्यादा खूबसूरत दिखता है या फिर ऑफ व्हाइट कलर का कपड़ा। इसे चेक करने के लिए बिल्कुल सिंपल कपड़े को चुनें जैसे की प्लेन व्हाइट टीशर्ट। अगर आप पर सफेद रंग ज्यादा अच्छा लगता है तो इसका मतलब है कि आपकी अंडरटोन कूल है। वहीं ऑफ व्हाइट कलर अच्छा लग रहा तो इसका मतलब है कि आपकी अंडरटोन वार्म है। वहीं न्यूट्रल अंडरटोन पर लगभग दोनों ही कलर अच्छे लग सकते हैं

ज्वैलरी से चेक करें

इसी तरह से सिंपली आप सिल्वर कलर की रिंग या ज्वैलरी पहनकर देखें। फिर गोल्डन कलर की रिंग या ज्वैलरी पहनकर चेक करें। अगर सिल्वर कलर या लाइट शेड वाली ज्वैलरी आप पर जंच रही तो इसका मतलब है कि आपकी अंडरटोन कूल है। वहीं अगर गोल्डन या ब्राइट शेड की ज्वैलरी जंच रही तो आपकी अंडरटोन वार्म होगी। जिस पर वार्म कलर के कपड़े ज्यादा अच्छे दिखेंगे।

वहीं न्यूट्रल अंडरटोन वालों पर कई बार दोनों तरह के शेड अच्छे लग सकते हैं। ऐसे में उनके लिए कलर को चुनना काफी आसान हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें