Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनfashion tips diy hack to make simple front open round neck blouse in stylish v neck design

सिंपल फ्रंट हुक वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का तरीका

Style Tips: सिंपल फ्रंट से ओपन होने वाले राउंड नेक साड़ी के मैचिंग ब्लाउज को अगर स्टाइलिश वी नेक वाला बनाना है तो बस इस हैक को ट्राई करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
सिंपल फ्रंट हुक वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का तरीका

आजकल स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक वाले ब्लाउज बनवाने का ट्रेंड हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाओं की वॉर्डरोब में वो फ्रंट से हुक लगे राउंड नेक के नॉर्मल और सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज जरूर होते हैं। इन ब्लाउज को अगर आप आउट ऑफ फैशन समझकर पहनना छोड़ चुकी हैं। तो जरा इस हैक को जान लें। जिसकी मदद से आप सिंपल से किसी भी फ्रंट हुक वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बना सकती हैं, जानें ईजी हैक।

सिंपल फ्रंट कट वाले ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने का हैक

अगर आपके पास भी किसी साड़ी का मैचिंग ब्लाउज फ्रंट कट के साथ राउंड नेक वाले डिजाइन का है। तो इसे ट्रेंडी बनाने के लिए आपको बस एक रिंग की जरूरत होगी। कोई सी भी रिंग जिसमे साइज एडजस्ट करने का ऑप्शन हो और दिखने में थोड़ा अट्रैक्टिव डिजाइन की हो। इसे आप अपनी पसंद के हिसाब से छोटे या बड़े साइज की ले सकती हैं।

बस रिंग से ऐसे बनाएं ब्लाउज को स्टाइलिश

ब्लाउज को ओपन कर लें और इसके बैक पोर्शन को दो बार फोल्ड करें। अब जिस जगह से ब्लाउज को फोल्ड किया गया है वहां पर कपड़ा रोल हुआ दिखेगा। इस जगह पर रिंग को लेकर ओपन करें और फंसा दें। बस अब ये ब्लाउज पहनेंगी तो इसका राउंड बैक नेक वी दिखेगा और फोल्ड वाली जगह पर लगी रिंग स्टाइलिश दिखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें