Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनevil eye jewelry trend bracelet to anklet know different color benefits rules to wear

इवल आई से बनी ज्वैलरी ट्रेंडी दिखने के साथ ही नजर से भी बचाएगी, जानें कैसे पहनें

कुछ बुरा होते ही हम सबकी पहली प्रतिक्रिया होती है, नजर लग गई होगी। इस नजर से बचने के लिए हम सब तरह-तरह के टोटके करते हैं, जिनमें से एक टोटका अब फैशन ट्रेंड बन चुका है। हम यहां बात कर रहे हैं, ईवल आई ज्वेलरी की। क्या है यह ज्वेलरी ट्रेंड और इसे कैसे अपनाएं, बता रही हैं स्वाति शर्मा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:24 AM
share Share

याद है जब हम सज-संवरकर निकलते थे तो मम्मी कान के पीछे काला टीका लगा देती थीं कि कहीं नजर न लग जाए। मांएं अपने बच्चों को बचपन से ही इस नजर से बचाती आ रही हैं। पहले माथे पर काला टीका और गले में काला धागा पहना देती थीं। कलाई और पैर में भी काले धागे बांध देती थीं। और इतने भर से काम नहीं चलता था, कहीं से आओ या तबीयत खराब होने लगे तो अलग -अलग तरीकों से नजर उतारना भी शुरू कर देती थीं। कहीं न कहीं हम सब ही इस बात से डरते हैं कि हमारी सेहत, कामयाबी, खूबसूरती को किसी की नजर न लग जाए। मान्यता है कि बुरी नजर पड़ने पर यह सब चीजें हमसे दूर होने लगती हैं।

बुरी नजर से बचने का एक और खूबसूरत तरीका है, जो हमें संवारता भी है और इन दिनों खासा ट्रेंड में भी है। वह है ईवल आई, जिसके जेवर, शो पीस, वॉल डेकोर, डोर डेकोर तो आ ही रहे हैं, यहां तक कि राखियां भी धड़ल्ले से खरीदी गईं। यह नजर बट्टू देखने में बेहद खूबसूरत होता है और अब यह वैश्विक बाजार में अपनी पैठ बना चुका है।

क्या होती है ईवल आई?

ईवल आई यानी बुरी नजर, एक ऐसी धारणा है जो हर देश और सभी मजहबों और धर्म में मानी जाती है। ज्योतिषाचार्य राहुल द्विवेदी कहते हैं कि जलन और दुख की भावना से जब कोई व्यक्ति हमें या हमारी खुशियों को देखता है तो उसके मन में हमारे लिए अच्छे विचार नहीं होते और वह दूषित ऊर्जा हम तक पहुंचाने लगता है। कई बार नजर लगाने वाले व्यक्ति को भी इस बात का अहसास नहीं होता, लेकिन हम तक आई उसकी नकारात्मक ऊर्जा हमारे सुरक्षा चक्र को कमजोर कर सकती है और काम बिगड़ने लगते हैं। इस बुरी नजर से बचने के लिए चार घेरों वाली आंख पहनने का चलन शुरू हो चुका है। ईवल आई का यह टोटका मूल रूप से यूनानी है, जिसकी शुरुआत हजारों साल पहले की मानी जाती है। टर्की में आज भी हर घर के बाहर ईवल आई लगाने का चलन है। इजिप्ट में ईवल आई वाले जेवर हजारों साल पहले से पहने जा रहे हैं। हालांकि नजर से बचने के और भी कई तरीके हैं, लेकिन यह तरीका इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह खासा आकर्षक लगता है। सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम धर्म, संप्रदाय और सीमाओं से परे होकर इसे खुले दिल से स्वीकारा जा रहा है।

जेवरों में ईवल आई

पिछले कुछ सालों से ईवल आई ज्वेलरी का खास चलन देखने को मिल रहा है। ज्वेलरी डिजाइनर विशाखा पाठक कहती हैं कि ईवल आई वाले आभूषण पुरुष, महिला और यहां तक कि बच्चे भी पहन रहे हैं। लोग इसके ब्रेसलेट और पेंडेंट खासा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा पायल और राखी में भी ईवल आई का चलन देखा गया है। उनका मानना है कि इससे बुरी नजर से बच जाते हैं और साथ ही इससे अच्छा भाग्य भी दस्तक देने लगता है। कुछ लोग इसे संपन्नता से जोड़ कर देखते हैं तो कुछ अच्छी सेहत से। आमतौर पर दो तरह की ईवल आई ज्वेलरी चलन में हैं, एक जिसमें गोल आंखें होती हैं और चार घेरे होते हैं, वहीं दूसरी आंख थोड़ी पतली और लंबी होती है और बीच में आंख की पुतली होती है। ईवल आई मूल रूप से नीले और सफेद रंग की होती है, लेकिन इन दिनों इसमें कई तरह के रंग देखे जा सकते हैं जिनसे जुड़ी अलग-अलग मान्यताएं हैं।

क्या कहते हैं ईवल आई के रंग?

ईवल आई के अलग-अलग रंग अलग-अलग उद्देश्यों से जुड़े हैं। अगर आपको अपनी कार्यक्षमता बढ़ानी है और सेहत बेहतर करनी है तो हल्के हरे रंग की ईवल आई पहनें। वहीं गहरा हरा रंग एंग्जाइटी को दूर करने के लिए है। अगर मन को शांत रखना है तो गुलाबी ईवल आई आपके काम आएगी और अवसाद दूर करना है तो पर्पल ईवलआई पहनें। सफेद ईवल आई शुद्धता को दर्शाती है और ग्रे ईवल आई सुरक्षा का सूचक है। अगर खुशियां, रचनात्मकता और ऊर्जा बढ़ानी है तो ऑरेंज ईवल आई पहनें।

कैसे पहनें ईवल आई?

मान्यता है कि ईवल आई आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रभाव देती है। अगर आप इसे अपने शरीर के दाहिने हिस्से में पहनती हैं तो आपको करियर और आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिलती है, वहीं अगर आप इसे अपने शरीर के बाएं हिस्से में पहनती हैं तो आपके निजी जीवन की सुरक्षा होती है। माना यह भी जाता है कि इसे सोने से पहले उतार देना चाहिए। अगर ईवल आई किसी भी कारण से मैली या खराब हो गई है या टूट गई है तो इसे बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए। टूटा-फूटा ईवल आई पहनने के नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें