Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdressing tips for 30s 40s 50s age group women to look graceful and stylish

40 या 50 उम्र कोई सी भी हो सजने-संवरने के ये टिप्स हमेशा बनाएं स्टाइलिश

सजना-संवरना भला किसे पसंद नहीं। पर, बढ़ती उम्र कभी-कभी इसके आड़े आ जाती है और आप अपने पसंदीदा तरीके से तैयार होने से कतराने लगती हैं। पर, फैशन के कुछ नियमों को अपनाकर आप हर उम्र में शानदार दिख सकती हैं। उम्र के हिसाब से कैसा हो फैशन, बता रही हैं स्वाति शर्मा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 08:48 AM
share Share

बीस की उम्र में अगर आप बंद गले वाला ब्लाउज, चौड़ी प्लीट वाली कॉटन की साड़ी और पतला पर्ल नेकलेस पहनकर निकलेंगी, तो जाहिर है आपको यही कमेंट सुनने को मिलेंगे कि ये क्या बुजुर्गों की तरह तैयार हुई हो। इसी तरह जब कोई उम्रदराज महिला बीस की उम्र वाला फैशन करती है, तो उसे बूढ़ी घोड़ी, लाल लगाम कहने में कोई पीछे नहीं रहता। ऐसा नहीं है कि उम्रदराज महिला फैशन नहीं कर सकतीं। बात बस इतनी है कि आपको पता होना चाहिए कि किस उम्र में कैसा फैशन करना है। अगर उम्र के हिसाब से आप अपने कपड़े चुनती हैं तो आप हर उम्र में फैशनेबल दिखेंगी और कम उम्र के लोग भी आपकी तरह बनना चाहेंगे। इसी तरह अगर आप कम उम्र की हैं तो आपको भी अपनी उम्र के हिसाब से ही कपड़ों को चुनना चाहिए, जिससे आप अपनी आयु वर्ग के लोगों में बेहतरीन नजर आएं।

20+ में यूं तैयार हों

इस उम्र में आप चटक रंगों का चयन कर सकती हैं। फैशन इंफ्लूएंसर निकिता पटेल कहती हैं कि इस उम्र में आप अलग दिखने के लिए प्रयोगात्मक कपड़ों का चयन कर सकती हैं। फैशन जगत में नए-नए प्रयोग होते रहते हैं और इन प्रयोगों को अपनाने के लिए यही सही उम्र है। इस उम्र में शॉर्ट ड्रेस भी फबती है, जो बढ़ती उम्र के साथ थोड़ा अजीब दिखने लगती है। इस उम्र में आप बोहो लुक भी अपना सकती हैं।

30+ का ऐसा हो फैशन

इस उम्र में आप प्रोफेशनल लुक अपना सकती हैं। इस उम्र में शरीर की बनावट बदलने लगती है और कई जगह वसा इकट्ठा होने लगती है। यही वजह है कि इस उम्र में फिटिंग के अनुरूप कपड़े सिलवाना बेहतर रहेगा। ऐसे कपड़े चुनें जिनका फैशन सस्टेनेबल हो यानी जिनका ट्रेंड कभी जाता न हो और वो आपको क्लासिक लुक दे सकें। अपने फिगर को बेहतर दिखाने के लिए लेयरिंग का सहारा लें और ऐसे प्रिंट या रंगों से बचें, जिससे शरीर का आकार अजीब नजर आए।

40+ में ऐसी दिखें

इस उम्र में आपको सुरुचिपूर्ण दिखने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले कपड़ों की क्वालिटी पर ध्यान दें। साथ ही ऐसे कपड़े खरीदें, जिन्हें आप कई तरह से पहन सकती हों। इस दौरान आप अपने कपड़ों को कम प्रिंट और न्यूट्रल टोन वाला रखें। आप ड्रेस की बाजुओं में तरह-तरह के प्रयोग कर सकती हैं। इसके साथ ही आपको अपनी हेयर स्टाइल पर भी गौर करना होगा। ऐसा हेयर कट करवाएं, जिससे आपकी उम्र कम लगे। हेयर कट आपके चेहरे के आकार के अनुरूप होना चाहिए। आप बोल्ड ऐक्सेसरीज के साथ खुद को भीड़ से अलग कर सकती हैं।

50+ में ऐसा हो आपका फैशन

अगर आपकी उम्र 50 साल या उससे ज्यादा है, तो आपको टाइट फिटिंग वाले कपड़ों की जगह ऐसे कपड़े चुनने चाहिए, जिनमें आप असहज महसूस न करें। इसके लिए आप कफ्तान, रैप ड्रेस, ए-लाइन स्कर्ट जैसे कपड़े पहन सकती हैं। थोड़ी जवां दिखने के लिए भारी-भरकम और स्टेटमेंट ज्वेलरी व ऐक्सेसरीज पहन सकती हैं।

60+ में ऐसे सजे-संवरें

60 या उससे ज्यादा की उम्र में लोग अकसर फैशनेबल दिखने से पीछे हटने लगते हैं। आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं। आपका स्टाइल स्टेटमेंट आपको दूसरों से अलग दिखा सकता है। इस उम्र में टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने से बचें और कपड़ों को अपने शरीर की माप के मुताबिक सिलवाएं। आप मैक्सी ड्रेस, ट्यूनिक जैसी पोशक पहन सकती हैं। लुक को और भी शानदार बनाने के लिए आप स्कार्फ की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग तरीकों से स्कार्फ बांधने की कला भी सीखनी होगी। ऐक्सेसरीज की बात की जाए तो आपको ट्रेंड के अनुरूप उनका चुनाव करना चाहिए।

रखें शरीर की बनावट का ख्याल

आपको अपनी उम्र के हिसाब से फैशन करने के साथ ही अपने फिगर और शारीरिक बनावट को भी देखना चाहिए। अगर आपकी लंबाई कम है, तो बहुत लंबे कपड़े पहनने से बचें। इसी तरह शरीर पर इकट्ठा वसा को छुपाने के लिए घने और छोटे प्रिंट वाले कपड़े या बिना प्रिंट वाले कपड़े पहन सकती हैं। रंगों की बात करें तो ज्यादा वसा वाले हिस्से में गहरे रंग पहनें, जिससे वसा अलग से न नजर आए। अगर वजन ज्यादा है तो बहुत ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े पहनने से बचें। उम्र बढ़ने के साथ थोड़े ढीले कपड़े पहनना शुरू कर दें।

चुनें पारंपरिक

पारंपरिक कपड़ों की खासियत है कि वे हर उम्र के लिए बने हैं और हर किसी पर जंचते हैं। बस, आपको अपनी उम्र के हिसाब से इन्हें पहनने की जरूरत है। अगर उम्र बीस वाली है तो डीप नेक वाले ब्लाउज, बैकलेस आप पर जंचेंगे। वहीं अगर 30 से ज्यादा उम्र है, तो ब्लाउज के गले की गहराई थोड़ी कम होनी चाहिए। इसी तरह आपके पास अगर हर राज्य की खासियत वाली साड़ी या पारंपरिक कपड़े होंगे तो किसी भी मौके पर खुद को शानदार दिखा सकती हैं।

मेकअप से भी बनेगी बात

मेकअप उम्र के हिसाब से ही होना चाहिए। इसके लिए अपनी त्वचा की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अपने लिए उत्पाद चुनें। साथ ही अपने चेहरे के आकार और उम्र के हिसाब से मेकअप करें। कम उम्र में आप मेकअप के साथ तरह-तरह के प्रयोग कर सकती हैं। वहीं उम्र बढ़ने के साथ जब चेहरे की खाल ढीली पड़ने लगती हैं या चेहरा सूजने लगता है, तो मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए, जिससे बढ़ती उम्र की निशानियां छुप सकें। इसके लिए झुर्रियों वाले स्थान पर हाईलाइटर लगाने से बचें। ब्लश को चीक बोन से ललाट तक ले जाएं और कॉन्र्टोंरग से चेहरे को लिफ्ट करें। बढ़ती उम्र के साथ आई मेकअप में प्रयोग करना कम करें। आंख की खाल ढीली पड़ने लगी है तो शिमर या ग्लिटर लगाने से बचें।

हेयर स्टाइल का भी रखें ख्याल

उम्र चाहे कोई भी हो, आपको अपने बालों की सेहत का भरपूर ख्याल रखना चाहिए। नियमित अंतराल पर हेयर कट करवाएं और कोशिश करें कि बाल उलझे और बेजान नजर ना आएं। बढ़ती उम्र के साथ बालों को छोटा कराना या लेर्यंरग कराना शुरू कर सकती हैं। इससे आपकी उम्र थोड़ी कम नजर आ सकेगी। बालों की स्ट्रेर्टंनग आप किसी भी उम्र में करवा सकती हैं, लेकिन हेयर कलर कराते समय थोड़ा ख्याल रखना होगा। 50 की उम्र तक हाईलार्इटिंग कराना ठीक रहता है। लेकिन अगर आपकी उम्र इससे ज्यादा है और बाल सफेद हो चुके हैं तो जाहिर है कि आप अकसर ही अपने बालों को काला रंगती होंगी। पर, अपने उम्र के अनुरूप आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि इस उम्र में हाईलार्इटिंग से बचें और गहरे काले रंग से बालों को न रंगे। अगर मेहंदी लगाती हैं तो इसकेलिए बालों को पूरी तरह से सफेद होने का इंतजार ना करें। आप ग्रे हेयर ब्लेंडिंग करवा सकती हैं, जिसमें सफेद बालों के साथ भी आप क्लासी और बेहरीन नजर आ सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें