Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनdo not buy these 5 outfit for wedding function are out of fashion

शादी में चाहिए रॉयल लुक तो बिल्कुल ना खरीदें इस टाइप के कपड़े, हो चुके हैं ओल्ड फैशन

Latest Fashion Trends: शादी की शॉपिंग के लिए जा रही हैं तो भूलकर भी इन 5 तरह के कपड़ों को ना खरीदें, हो चुके हैं ट्रेंड से बाहर।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 03:52 PM
share Share

शादियों का सीजन आने वाला है। इसके साथ ही शादी वाले घरों में शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आपके कजिन और सिबलिंग्स की शादी है और वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी कपड़ों की तलाश कर रहे। तो इन आउटफिट्स को खरीदने की गलती भूलकर भी ना करें। नहीं तो पूरा लुक आउटडेटेड नजर आएगा। तो चलिए जानें वो कौन से कपड़ें हैं जो इस वेडिंग सीजन बिल्कुल भी ट्रेंड नहीं करने वाले।

वेलवेट फैब्रिक कुर्ता

वेलवेट फैब्रिक लास्ट ईयर सर्दियों में सबका फेवरेट बना हुआ था। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि शादी में रॉयल और कोस्टली लुक दिखे तो वेलवेट फैब्रिक को बिल्कुल ना खऱीदें। क्योंकि मार्केट में आपको बड़े ही आसानी से सस्ते वेलवेट फैब्रिक के कपड़े मिल जाएंगे। जिसमे चीप टाइप की एंब्रायडरी होगी। जो आपके महंगे वेडिंग लुक पर पानी फेर सकती है। तो हो सकते तो वेलवेट कुर्ते से दूरी बनाकर रखें।

अनारकली गाउन

इस वेडिंग सीजन में हैवी अनारकली गाउन को बिल्कुल ना खरीदें। ये आउट ऑफ फैशन हो चुके हैं और दिखने में भी कुछ खास नहीं लगेंगे।

बार्बी गाउन

काफी सारी लड़कियां इंगेजमेंट से लेकर रिसेप्शन के लिए हैवी बॉल गाउन को पहन रही थीं। लेकिन 2024 में ये ट्रेंड से आउट हो चुके हैं। इसलिए इस टाइप के गाउन पहनने का आइडिया छोड़ दीजिए।

हैवी एंब्रायडरी वाले कफ्तान

कफ्तान को कंफर्टेबल ड्रेस के तौर पर जानते हैं। अगर आप हटके लुक के चक्कर में एंब्रायडरी वाले कफ्तान ना खऱीदें। काफी सारे फैशन एक्सपर्ट इस लुक को बोरिंग बताते हैं।

ग्लॉसी साड़ी

सैटिन फैब्रिक या ग्लॉसी फैब्रिक की साड़ी फैशन में नही है। अगर आपके पास पहले से इस तरह के कपड़े मौजूद हैं तो जरूर पहनें लेकिन मार्केट से नये और लेटेस्ट ट्रेंड में इन कपड़ों को खरीदने की गलती भूलकर भी ना करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें