शादी के लिए ज्वैलरी खरीदते समय फॉलो करें लेटेस्ट ट्रेंड लेकिन ध्यान रहें ये बातें
शादी के लिए किसी एक भारी-भरकम जेवर पर ढेर सारा निवेश करने से बेहतर है, अलग-अलग स्टाइल के जेवरों को साथ पहनकर नया लुक तैयार करना। खास बात यह है कि जेवरों की लेयरिंग इन दिनों ट्रेंड में भी है। जेवरों की लेयरिंग करते वक्त किन बातों का रखें ध्यान, बता रही हैं कंचन वर्मा
दिन गए, जब शादी के गहने इतने भारी-भरकम खरीदे जाते थे कि बाद में उन्हें पहनने के लिए मौके तलाशने पड़ते थे। गहनों के बिना आज भी किसी शादी की कल्पना करना संभव नहीं है। पर, अब गहने व्यवहारिकता को ध्यान में रखकर चुनें जाते हैं। यानी भारी-भरकम गहनों की जगह अब खूबसूरत, स्टाइलिश, बार-बार पहने जाने योग्य, पर हल्के गहनों ने ले ली है। इन जेवरों की खासियत यह है कि न सिर्फ इन्हें आसानी से मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है बल्कि इन्हें पहनने के लिए आपको परिवार में किसी और की शादी तक का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी पसंद, जरूरत और बजट के मुताबिक कई तरीके से अपनी शादी के दिन तरह-तरह के जेवरों को एक साथ पहन सकती हैं। जेवरों की लेयरिंग करते वक्त और किन बातों का रखें ध्यान ताकि आपके साथ-साथ आपके जेवर भी लगें बला के खूबसूरत, आइए जानें:
अपने तीन का नियम
अपने ब्राइडल जेवरों की लेयरिंग करते वक्त ‘तीन का नियम’ अपनाएं। यह नियम साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ जेवरों की सही जुगलबंदी करने में मददगार साबित होगा। इसके लिए गले में सबसे पहले कोई एक स्टेटमेंट नेकलेस पहनें और फिर उसका साथ देने के लिए उससे ज्यादा लंबाई वाले दो नेकलेस और पहन लें। अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए जेवरों के रंग, पैटर्न, स्टाइल और लंबाई के मामले में प्रयोग करें। इस बात को ध्यान में रखें कि स्टाइल की कोई तय परिभाषा नहीं है। आप जिस चीज को पूरी सहजता और आत्मविश्वास के साथ पहनेंगी, वही आपका स्टाइल बन जाएगा। तीन के नियम को आजमाते वक्त आप नाजुक और बोल्ड ज्वेलरी की जुगलबंदी भी कर सकती हैं। अपने भारी-भरकम नेकलेस को किसी स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे हल्के चोकर या फिर लंबी चेन वाली नेकलेस के साथ पहनें। लंबा नेकलेस आपके दुल्हन वाले पूरे लुक में एक नया आयाम शामिल करेगा।
जितने रंग, उतना बेहतर
माना कि अपने कपड़े के कॉन्ट्रास्ट वाले रंग में जेवर का चुनाव करना किसी भी मोनोक्रॉमिक लुक को निखार देता है, पर अलग-अलग रंग वाले जेवर का चुनाव करना भी कम फायदेमंद साबित नहीं होता। मल्टीकलर जेवर इन दिनों ट्रेंड में हैं और ये आपके लिबास की खूबसूरती को हमेशा निखारेंगे, कभी भी उन पर हावी नहीं होंगे।
छुपे नहीं आपका व्यक्तित्व
आपका एक अपना अलग व्यक्तित्व है, पसंद है, पहचान है। शादी के दिन चमकदार जेवर और खूबसूरत कपड़ों के बीच यह सब गायब नहीं होना चाहिए। तो शादी के लिए जेवरों का चुनाव करते वक्त अपनी पसंद के मेटीरियल, स्टाइल और रंग-बिरंगे रत्नों का चुनाव करने से पीछे नहीं हटें। आपकी ये खास पसंद ही शादी के दिन आपको आकर्षक और अनूठा रूप देगी। मोती, पोल्की और कुंदन आदि की किसी हार की जुगलबंदी न सिर्फ बहुत सुंदर लगेगी बल्कि आपको शाही रूप भी देगी।
प्रयोग से न घबराएं
आप एक ही स्टाइल वाले अलग-अलग आकार के जेवरों को भी एक साथ पहन सकती हैं। इससे ऐसा आभास होगा कि वह एक पूरा सेट है और उसे आपके शादी के जोड़े के लिए ही बनाया गया है। इस तरह के जेवरों का एक फायदा यह होता है कि इन्हें अलग-अलग आप अन्य कपड़ों के साथ भी मिक्स-एंड-मैच करके पहन सकती हैं।
संतुलन है जरूरी
अपने दुल्हन के जोड़े या किसी भी आउटफिट के अनुरूप नेकलेस का चुनाव करना बहुत जरूरी है। आपके नेकलेस की लंबाई आपके द्वारा पहने गए कपड़ों के अनुरूप ही होनी चाहिए। अगर आपके ब्लाउज के नेकलाइन पर बहुत ज्यादा कसीदाकारी है, तो बेहतर होगा कि नेकलेस के मामले में बहुत ज्यादा प्रयोग करने की जगह आप ईयर्रंरग पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसे कपड़े के साथ कोई एक खूबसूरत-सा नेकलेस पूरे लुक को निखारने के लिए काफी है।
इनका भी रखें ध्यान
गहने खरीदने से पहले शादी के दिन पहनने वाले लहंगे या साड़ी का चयन कर लेना बेहतर होगा। कपड़े खरीदने के बाद उससे मैच करती ज्वेलरी खरीदें ताकि आउटफिट और ज्वेलरी एक-दूसरे से मेल खाती हुई हों।
ज्वेलरी खरीदने के लिए जाते वक्त शाादी में पहनने वाले कपड़े की फोटो खींचकर भी ले जाएं। इससे पसंदीदा ज्वेलरी खरीदने में आसानी होगी।
आपको अपने लिए कितनी लंबाई की नेकलेस लेनी है और चूड़ियां किस नाप की लेनी है, जैसी बातों की लिस्ट बना लें। इससे गहनों को री-साइज करवाने की परेशानी से आप बच पाएंगी।
अपने लिए ब्राइडल ज्वेलरी का चयन करते समय वही चीजें चुनें, जो आप बाद में भी पहन सकें।
ब्राइडल ज्वेलरी की खरीदारी करते समय वही ज्वेलरी लें, जो आप पर सूट करे। यह जरूरी नहीं है कि जो चीज किसी और पर अच्छी लग रही थी, वह आप पर भी अच्छी लगे।
अपने लिए ईयररिंग का चयन करते समय अपने हेयर स्टाइल का ध्यान रखें। अगर आप बाल खुले रखने वाली हैं, तो लंबे ईयररिंग का चयन करें और अगर जूड़ा बना रही हैं, तो फिर मध्यम लंबाई का ईयररिंग चुनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।