Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनbridal makeup look trend in 2024 from bold eyes glitter to soft tone lipstick

दुल्हन बनने वाली हैं तो जान लें ये ट्रेंडी मेकअप, लुक को बनाएं खूबसूरत

Bridal Makeup Trend: शादी होने वाली है तो ब्राइडल के इन लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड को जरूर जान लें। जिससे वेडिंग में मिले परफेक्ट लुक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 12:47 PM
share Share

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर दुल्हन शादी वाले दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। लेकिन सुंदर दिखने के चक्कर में अपने मेकअप के साथ गड़बड़ ना कर लें। कई बार ज्यादा मेकअप या आउटडेटेड मेकअप ना केवल आपके ब्राइडल लुक को बोरिंग बना देते हैं बल्कि लाइफ टाइम उन फोटोज को भी खराब कर देते हैं। तो अगर आप चाहती हैं कि दुल्हन वाला मेकअप बिल्कुल ट्रेंडी और परफेक्ट दिखे तो साल 2024 के इन लेटेस्ट मेकअप लुक को ट्राई करें।

नेचुरल ग्लो

मिनिमम मेकअप और नेचुरल ग्लो लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। शादी से महीनाभर पहले से ही स्किन को ग्लोइंग बनाने की तैयारी करें। फिर मेकअप के लिए लाइटवेट फाउंडेशन, ग्लोइंग प्राइमर और सॉफ्ट हाईलाइटर का इस्तेमाल करें। जिससे स्किन पर नेचुरल शाइन दिखे और आप हैवी मेकअप से बचे रहें।

बोल्ड आई मेकअप विद न्यूट्रल लिप शेड

बोल्ड आई मेकअप के साथ सॉफ्ट न्यूट्रल शेड लिप कलर इस बार भी ट्रेंड में है। फॉल्स लैशेज के साथ स्मज प्रूफ काजल और आईलाइनर और आईशैडो का इस्तेमाल करें। जिससे मेकअप सारी रात फ्रेश दिखे।

आईब्रो हो वेल पॉलिश्ड

फेस को परफेक्ट शेप देना चाहते हैं तो अच्छी तरह से डिफाइन आईब्रो को जरूर सेट करें। मेकअप में सबसे पहले आईब्रो को अच्छी तरह से सेट करें। खाली गैप को भरें और टिंटेड ब्रो जेल की मदद से नेचुरल आर्क और शेप दें। जिससे आंखों के साथ पूरे चेहरे की नेचुरल ब्यूटी दिखती है।

स्पार्कली या ब्लश टोंड आईज

आंखों के मेकअप में स्पार्कल और ग्लिटर का इस्तेमाल करें या फिर ब्लश शेड की मदद से आंखों का मेकअप कंप्लीट करें। ये दो आई मेकअप चेहरे को नेचुरल चार्म और बैलेंस बनाने में मदद करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें