नथ पहनना है तो इस हैक को जरूर जान लें, पूरे शादी फंक्शन में नहीं गिरेगी
Bridal Hacks: जल्द ही ब्राइड बनने वाली हैं तो नथ पहनने से जुड़े इन हैक्स को जान लें। जो आपकी नथ को बिना हिले-डुले एक जगह फिक्स रखने में मदद करेगी।
दुल्हन का शृंगार नथ के बिना अधूरा लगता है। लेकिन शादी की पूरी रात नथ पहनना किसी बड़े टास्क जैसा होता है। खासतौर पर जब नथ हैवी और बड़े साइज की हो। अक्सर ये गिर जाती है और मेकअप को खराब कर देती है। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं और अपने लिए ज्वैलरी पसंद करते वक्त छोटी नथ केवल इसलिए ले रहीं कि बड़ी नथ पहनना मुश्किल है। तो इस कमाल के हैक्स को जान लें, जिसे फॉलो करने के बाद शादी की पूरी रात आपकी नथ अपनी जगह से नहीं हिलेगी। जाने कमाल का हैक।
नथ को गिरने से बचाएगा ये हैक
नथ को गिरने के डर से पहनने से बचती हैं या ब्राइडल लुक में नथ शामिल नहीं कर रहीं तो ये कमाल की हैक को जरूर जान लें। आई लैश ग्लू को खरीद लें और फिर नाक के छेद में डालने वाले हिस्से पर आई लैश ग्लू लगा लें। अब बहुत धीरे से नाक में पहनाएं। पहनाने के बाद नाक पर लगे ग्लू को कॉटन बड्स से साफ कर लें। ऐसा करने से नथ अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हिलेगी और गिरने से बची रहेगी।
नथ के साथ सपोर्टर जरूर पहनें
हैवी नथ पहनने वाली हैं तो साथ में सपोर्टर वाली चेन जरूर पहनें। नथ के साथ सपोर्टर पहनने से नथ आसानी से नहीं गिरती और फिक्स रहने में मदद मिलती है।
बिना पियरसिंग के ऐसे पहनें नथ
अगर नाक में पियरसिंग नहीं हुई है तो नथ पहनने के लिए अटैच करने वाली नोजरिंग खरीदे। इसके अटैच करने वाली जगह पर आई लैश ग्लू लगा दें। इससे नथ बिल्कुल आसानी से चिपक जाएगी और निकलेगी नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।