Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनbra hacks dos and dont s while wearing t shirt bra lace bra to printed bra

Bra Hacks: टीशर्ट ब्रा से लेकर प्रिंटेड ब्रा को पहनने का सही तरीका, जानें किन कपड़ों के साथ दिखेगी बेस्ट

Bra Hacks: ब्रा केवल कंफर्ट का मामला नहीं बल्कि स्टाइल का भी मामला होता है। लेकिन मार्केट में मिलने वाली अलग-अलग ब्रा को पहनने का तरीका अलग होता है। जानें टीशर्ट ब्रा से लेकर प्रिंटेड ब्रा को पहनते वक्त किन गलतियों को ना करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 11:08 AM
share Share

ब्रा पहनना केवल कॉन्फिडेंस और कंफर्ट का मामला नहीं होता बल्कि ये स्टाइलिश दिखाने में भी मदद करता है। लड़कियों के लिए जितने ज्यादा तरीके के कपड़े आते हैं। उतनी ही तरह की ब्रा भी मार्केट में मिलती है। ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन से कपड़ों के साथ कौन सी ब्रा सबसे सही तरीके से फिट बैठेगी। क्योंकि ब्रा के मामले में जरा सी लापरवाही आपको असहज स्थिति में डाल सकती हैं। तो चलिए जानें कौन सी ब्रा को किन कपड़ों के साथ सही तरीके से पहना जा सकता है।

प्रिंटेड ब्रा

प्रिंटेड ब्रा काफी सारी महिलाओं को पसंद आती है। कलरफुल और कई तरह के प्रिंट में मिलने वाली ये ब्रा पहनते वक्त सावधानी जरूरी है। क्योंकि इनके कपड़ों के नीचे से झलकने के चांस ज्यादा होते हैं। इसलिए इन ब्रा को हमेशा डार्क कपड़ों के नीचे ही पहनें और हो सके तो कपड़े बिल्कुल प्लेन ना हो। नहीं तो इनके झलकने के चांस बढ़ जाते हैं।

प्रिंटेड ब्रा को कभी भी लाइट कलर की शर्ट या ड्रेसेज के साथ भूलकर भी ना पहनें।

टीशर्ट ब्रा

टीशर्ट ब्रा काफी कॉमन है और लगभग सारी लड़कियों के पास रहती है। लेकिन टीशर्ट ब्रा को हमेशा टीशर्ट के नीचे ही पहनें, इन्हें ज्यादा डिजाइनर कपड़ों के साथ मैच ना करें। अगर आप सीमलेस लुक चाहती हैं तो इस तरह की ब्रा को पहन सकती हैं।

स्पोर्ट्स ब्रा

स्पोर्ट्स ब्रा पहनने में तो कंफर्टेबल होती है और लेकिन इन ब्रा को नॉर्मल कपड़ों के साथ ना पहनें। स्पोर्ट्स ब्रा केवल जिम वियर के साथ ही सही लगती है।

लेस ब्रा

लेस ब्रा पहनने का शौक है तो इन्हें कपड़ों के सही मैचिंग के साथ रखें। अगर ब्लैक लेस ब्रा है तो इसे डार्क कलर या ब्लैक कलर के कपड़ों के साथ ही मैच करें। तभी सही लुक मिलेगा और कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें