Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनactress deepti sadhwani repeat dress in 3rd day cannes film festival 2024 wore by kriti sanon in iifa 2022

Cannes 2024 में एक्ट्रेस की ड्रेस देख लोगों को याद आईं कृति सेनन, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया कमेंट

  • कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन दीप्ति साधवानी के लुक की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स को कृति सेनन की याद आ गई। कृति सेनन ने हूबहू ड्रेस आईफा 2022 में पहनी थी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on

कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के तीसरे दिन भी इंडियन ब्यूटी का जलवा देखने को मिला। ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के आगे सारे सितारे फीके दिखे। लेकिन उर्वशी रौतेला और दीप्ति साधवानी ने अपने गॉर्जियस लुक्स में चमक बिखेरी। हालांकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी की रेड कार्पेट के तीसरे दिन की फोटोज सामने आते ही लोगों ने जमकर कमेंट किया। दरअसल, दीप्ति साधवानी ने जिस ड्रेस को पहना उसे देख लोगों को कृति सेनन याद आ गईं।

दीप्ति साधवानी ने चुनी लाइम ग्रीन ड्रेस

एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर गोल्डन एंड लाइम ग्रीन कलर की ड्रेस को चुना। जिसे फैशन डिजाइन मिशेल सिन्को के कलेक्शन से चुना गया ह। ऑफ शोल्डर ड्रेस पर स्वारोस्की डिटेल के साथ लांग फेदर ट्रेल जुड़ी हुई है। जिसे दीप्ति ने सॉफ्ट ग्लोई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

आईफा 2022 में पहन चुकी हैं कृति सेनन

एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी से पहले इस ड्रेस को पहन कृति सेनन आईफा 2022 का हिस्सा बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट कर कृति सेनन की याद दिला दी। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है सेम गाउन वियर बाई कृति सेनन इन आईफा 2022 बाई सेम डिजाइनर।

kriti sanon in iifa 2022

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें