विंटर वेडिंग में साड़ी पहनना है तो जरूर रखें ये 4 फैब्रिक और कलर वाले ब्लाउज
Common blouse colour for all sarees: विंटर सीजन में वेडिंग पार्टी में शामिल होने के लिए साड़ी पहनकर स्टाइलिश और क्लासी दिखना है तो इन 4 तरह के ब्लाउज को जरूर पास रखें।
शादियों का सीजन और ठंड साथ में आती हैं। ऐसे में वेडिंग फंक्शन में साड़ी पहनना पॉसिबल नहीं लगता क्योंकि नॉर्मल ब्लाउज में ठंड लगती है। लेकिन साड़ी पहनना पसंद है तो इन कलर और फैब्रिक के ब्लाउज डिजाइन जरूर आलमारी में रखें। ये आसानी से आपकी काफी सारे कलर और एंब्रायडरी वाली साड़ियों के साथ फिट बैठेंगी। साथ ही ठंड को भी रोकने में मदद करेंगी।
फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज
ब्लैक वेलवेट फैब्रिक के ब्लैक ब्लाउज को अपने ब्लाउज कलेक्शन में जरूर रखें। ये काफी सारी डार्क कलर की साड़ियों के साथ फिट बैठेंगे। वहीं पेस्टल कलर की साड़ी जैसे बीज, ऑफ व्हाइट कलर के साथ भी खूबसूरत दिखेंगे। साथ ही फुल स्लीव होने की वजह से ठंड से भी बचाएंगे। क्लासी लुक के लिए एक फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज जरूर रखें।
राउंड नेक सिल्क ब्लाउज
राउंड जूल नेकलाइन वाले ब्लाउज खासतौर पर पिंक कलर के जरूर रखें। जिसकी हाफ स्लीव और फैब्रिक के मोटे होने की वजह से ठंड के मौसम में आपको सर्दी लगने से बचाते हैं। पिंक कलर के सिल्क ब्लाउज आसानी से नीले, गुलाबी, काले, पीले, हरे रंग जैसी साड़ियों के साथ फिट बैठते हैं और एलिगेंट लुक देंगे।
बोट नेक ब्रोकेड ब्लाउज
ब्रोकेड फैब्रिक के बने रॉयल ब्लू कलर के ब्लाउज को जरूर बनवाकर रख लें। हाफ स्लीव वाले ये ब्लाउज काफी सारी साड़ियों के साथ फिट बैठते हैं। टिश्यू, ऑर्गेंजा और सिल्क जैसी साड़ियों के साथ ब्रोकेड खूबसूरत लगते हैं और ठंड से भी बचाते हैं।
हैवी थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज
रेशमी थ्रेड से बने हैवी एंब्रायडरी वाले मल्टीकलर के ब्लाउज को अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें। जो काफी सारी पेस्टल कलर की साड़ियों के साथ मैच कर जाते हैं। साथ ही दिखने में भी अट्रैक्टिव लगते हैं। इन्हें आप लगभग हर साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।