Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन3 unique style to drape heavy dupatta with suit to celebrate festival raksha bandhan

हैवी दुपट्टा है तो कुर्ते के साथ इन 3 यूनिक तरीकों से कर सकती हैं कैरी

How To Drap Heavy Dupatta: हैवी दुपट्टे को यूनिक स्टाइल के साथ कैरी कर ना केवल अपने लुक को खास बना सकती है बल्कि रक्षाबंधन पर मिक्स एंड मैच कर नया आउटफिट भी तैयार कर सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 03:15 AM
share Share

दुपट्टा सिंपल से कुर्ते को भी खास बना देता है। सिल्क, एंब्रायडरी, जरी, गोटा, बॉर्डर, नेट या फिर शिफॉन के दुपट्टे हमेशा अच्छे लगते हैं। त्योहार हो या फिर पार्टी, इनकी मदद से पूरे लुक को फेस्टिव या पार्टी रेडी बनाया जा सकता है। लेकिन समस्या ये है कि इन दुपट्टों को कैरी कैसे करें? जिससे कि ना केवल पूरे दुपट्टे का वर्क नजर आए बल्कि कुर्ता भी अटेंशन खींच सके। तो इस रक्षाबंधन आप अपने सिंपल से कुर्ते को हैवी दुपट्टे के साथ मैच करें और इन यूनिक तरीकों से ड्रैप कर लुक को स्पेशल बना लें।

वन साइड दुपट्टा

हैवी दुपट्टा है तो इसे आमतौर पर वन शोल्डर पर रखना अच्छा लगता है। लेकिन ज्यादा लंबे दुपट्टे इस तरह से कैरी करना मुश्किल हो जाता है। तो आप दुपट्टे को बैक साइड की तरफ से दूसरे हाथ की चूड़ियों में लाकर पिन की मदद से फिक्स करें। इससे ना केवल आपके दुपट्टे का पूरा वर्क नजर आएगा बल्कि कैरी करना भी आसान हो जाएगा।

सिल्क दुपट्टा कैरी करने की यूनिक ट्रिक

सिल्क का दुपट्टा कैरी करना मुश्किल लगता है तो इस यूनिक तरीके से कैरी करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

लेफ्ट साइड के शोल्डर पर दुपट्टे को पिन करें। लेकिन दुपट्टे को आगे की तरफ ज्यादा रखें।

अब आगे की तरफ दुपट्टे के कोने को उठाकर अपोजिट साइड कमर के पास पिन करें।

दुपट्टे का दूसरा कोना जो जमीन तक लटक रहा है उसे पिन की मदद से थोड़ा सा फोल्ड कर पिन लगा लें।

बस आप चाहे तो ऐसे ही छोड़ दें या फिर कमर पर स्टाइलिश बेल्ट लगाएं।

काउल स्टाइल दुपट्टा

काउल स्टाइल दुपट्टा बनाने के लिए लेफ्ट शोल्डर पर दुपट्टे को पिन से सेट करें। ध्यान रहे कि पीछे की तरफ दुपट्टा ज्यादा हो आगे केवल टमी के थोड़ा नीचे तक ही दुपट्टा रहे। इसे साइड में कुर्ते के स्लिट एरिया के पास पिन से सेट करें।

अब दूसरे तरफ से भी दुपट्टे को ले आएं और पहले वाले कंधे पर ही दुपट्टे के ऊपर फिक्स कर दें। इस दौरान कुछ प्लीट्स को सेट करें जिससे साइड में काउल बन जाए। ये स्टाइल यूनिक है और शरारा जैसे सूट के साथ बेहद अट्रैक्टिव लगती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें