Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन1 amazing trick to wear cotton saree how to make perfect pleats to look slim

कॉटन साड़ी की प्लीट्स नहीं चिपकती तो ट्राई करें ये ट्रिक, मिनटों में पहन लेंगी

Saree Hacks: कॉटन की साड़ी पहनने पर सारी प्लीट्स इधर-उधर फैली हुई दिखती है तो इस ट्रिक की मदद से पहनें। स्लिम और परफेक्ट लुक मिलेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 01:44 PM
share Share

कॉटन की साड़ी पहनने में जितनी कंफर्टेबल और ग्रेसफुल दिखती है। पहनने में उतनी ही मुश्किल होती है। खासतौर पर जो कॉटन की साड़ियां कलफ वाली होती है और टाइट रहती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ परफेक्ट लुक मिलना टेढ़ी खीर लगता है। खासतौर पर कमर पर बनी प्लीट्स नीचे की तरफ जाते ही इधर-उधर बिखर जाती है। लेकिन अगर आप साड़ी ड्रैपिंग की कुछ ट्रिक्स को जान लेंगी तो इस समस्या से छुट्टी मिल जाएगी और मिनटों में साड़ी पहन लेंगी।

साड़ी ड्रैपिंग के लिए मशहूर डॉली जैन कॉटन की साड़ी पहनने को लेकर कमाल की ट्रिक बताती हैं। बस इन स्टेप को फॉलो कर आसानी से साड़ी की प्लीट्स को बनाया जा सकता है।

कॉटन की साड़ी को जब भी पहना जाता है तो अक्सर नीचे की तरफ पैरों के पास वाली प्लीट्स ठीक से बैठती नही है और इधर-उधर भागती है। जिसकी वजह से लुक ठीक नहीं लगता।

साड़ी को जब भी पहने तो सबसे पहले ऊपर वाले पल्लू को कंधे पर डालकर लंबाई सेट कर लें। ओपन प्लेट के लिए हल्का छोटा पल्लू ठीक रहता है जबकि कंधे पर प्लेट बना रही हैं तो इसे थोड़ा लंबा रखना ही सही दिखता है।

इसके बाद कमर की प्लीट्स के लिए बची साड़ी को सेट करें और प्लीट्स बना लें और पेटिकोट में टक करें।

अब किसी कुर्सी पर बैठकर आराम से पैरों के पास वाली प्लीट्स को ऊपर की तरफ बनी प्लीट्स के हिसाब से सही करें और किसी पिन की मदद से सिक्योर कर लें। जिससे कि ये इधर-उधर ना भागे।

अब एक बार फिर ऊपर की तरफ से प्लेट्स को निकालें और नीचे की तरफ बनी प्लेट के हिसाब से मैच कर लें। फिर हाथों की मदद से थोड़ा जोर डालकर दबाएं। जिससे कि सारी प्लीट्स एक दूसरे के साथ सेट हो जाए।

बस अब पेटिकोट में टक करें और पिन की मदद से सिक्योर कर लें। नीचे लगी पिन को निकालकर हटा दें। इस तरीके से बनी प्लीट्स नीचे की तरफ से भागती नही है और परफेक्ट लुक मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें