Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Easy To Make homemade face pack to brighten complexion naturally at home during festive season

चेहरे की रंगत को निखार देंगे झटपट बनने वाले ये फेस पैक, त्योहारों में चमकेगा आपका चेहरा

  • चेहरा प्राकृतिक रूप से अगर चमकदार नहीं है, तो भी त्योहारों के मौसम में इस बात को लेकर मन उदास करने की जरूरत नहीं। आसानी से तैयार होने वाले कुछ फेस पैक झटपट आपके चेहरे की रंगत को निखार देंगे, बता रही हैं अंकिता गुप्ता

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 10:23 AM
share Share

अच्छी और सेहतमंद त्वचा नसीबवालों को प्राकृतिक रूप से मिलती है। जिन लोगों की चमकती त्वचा से आपको जलन होती है, यकीन मानिए इसके लिए उस व्यक्ति ने खूब मेहनत की है। इस मेहनत में अच्छा व सेहतमंद आहार, पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन, नियमित व्यायाम और त्वचा की प्रकृति के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव आदि शामिल हैं। पर, अगर आपकी त्वचा प्राकतिक रूप से सेहतमंद नहीं है और फिर भी त्योहारों के मौसम में आप चमकदार त्वचा की चाहत रखती हैं, तो ऐसे में क्या किया जाए? कम मेहनत से भी घरेलू नुस्खों की मदद से चमकदार त्वचा की चाहत पूरी की जा सकती है। चेहरे से तरह-तरह के दाग-धब्बों को हटाकर ये फेस पैक चेहरे को कुछ मिनट में ही अनूठी चमक से भर देंगे। कौन-कौन से फेस पैक इस काम में आपकी करेंगे मदद, आइए जानें:

एलोवेरा का असर

एलोवेरा में त्वचा से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं का हल छुपा है। यह त्वचा को जरूरी पोषण देता है, सूजन कम करता है और उसे भीतर से सेहतमंद बनाता है। एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और उसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा फेस पैक का नियमित इस्तेमाल चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है।

हल्दी का कमाल

चमकदार त्वचा पाने के लिए सदियों से भारतीय घरों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। हल्दी न सिर्फ सूजन को कम करता है बल्कि इसके एंटीऑक्सिडेंट्स चेहरे से लालिमा को घटाकर त्वचा की रंगत को भी निखारते हैं। हल्दी से फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी को आवश्यकतनुसार दही के साथ मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें, असर तुरंत नजर आने लगेगा।

गजब का गुलाब जल

सदियों से गुलाब जल का इस्तेमाल त्वचा को ताजगी से भरने और उसमें कसावट लाने के लिए किया जाता रहा है। इसके प्राकृतिक गुण त्वचा में कसावट लाते हैं और उसके पीएच स्तर को भी संतुलित करते हैं। सबसे खास बात यह है कि गुलाब जल का इस्तेमाल करना एलोवेरा फेस पैक लगाने से भी आसान है। बस, रुई पर थोड़ा-सा गुलाब जल लें और उससे चेहरे को साफ करें। इससे चेहरा तुरंत ताजगी भरा हो जाएगा और वह चमकने भी लगेगा।

मृत त्वचा से छुटकारा देगा पपीता

पपीता में ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो मृत त्वचा से छुटकारा दिलवाकर त्वचा की रंगत को भी निखारते हैं। पपीता का त्वचा पर नियमित इस्तेमाल झुर्रियां कम करके एक्ने को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। पपीता से फेस पैक बनाने के लिए पके हुए पपीता को मैश करें और उसे चेहरे पर मास्क के रूप में लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

शहद-नीबू की जुगलबंदी

चमकदार चेहरे की ख्वाहिश को पूरा करने में शहद और नीबू का साथ बेहद कारगर है। शहद प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करने वाला होता है। यह त्वचा की नमी को लॉक करके उसे मुलायम बनाता है। दूसरी ओर नीबू विटामिन-सी से भरा होता है और त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार होता है। इन दोनों का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में करने के लिए एक चम्मच शहद में नीबू की कुछ बूंदें मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

खीरा भी आएगा काम

खीरे के स्लाइस का इस्तेमाल आपने भी आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए किया होगा। पर, क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल पूरे चेहरे पर भी किया जा सकता है। खीरा के ढेर सारे टुकड़े काट लें और उन्हें चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। खीरा में प्राकृतिक एस्ट्रीजेंट पाया जाता है, जो सूजन कम करके और त्वचा में में कसाव लाकर उसे चमकदार बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें