किचन की सफाई को मिनटों में निपटा देंगे ये कमाल के हैक्स, हर हाउसवाइफ को जरूर जान लेने चाहिए
दिवाली से महीने भर पहले शुरू होती है घर की डीप क्लीनिंग जिसकी शुरुआत होती है रसोई की सफाई के साथ। चलिए आज कुछ ऐसे हैक्स जानते हैं जो आपके काम को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं।
त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और कुछ ही दिनों में साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है। अभी से लोगों के बीच इसका उत्साह देखने को मिलने लगा है। सभी अपने घरों की साफ-सफाई और शॉपिंग में जुट गए हैं। इस त्यौहार पर लोग अपने घर के कोने-कोने की सफाई कर के उसे डेकोरेट करते हैं और मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी करते हैं। यूं तो दीपावली को ले कर एक्साइटमेंट हाई है लेकिन इसके पहले होने वाली साफ-सफाई का काम जरा बोरिंग और मुश्किल भरा है। खासतौर से घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जहां की सफाई में सबसे ज्यादा टाइम और मेहनत लगती है। किचन उन्हीं हिस्सों में से एक है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स ले कर आए हैं जिनकी मदद से आप स्टेप बाय स्टेप किचन के हर हिस्से की डीप क्लीनिंग कर पाएंगी। चलिए जानते हैं।
सबसे पहले प्लास्टिक के सामान को करें साफ
किचन की सफाई की शुरुआत यहां रखे सभी प्लास्टिक के सामानों की क्लीनिंग के साथ करें। किचन में जो भी प्लास्टिक का सामान रखा है जैसे छोटे-बड़े डिब्बे, प्लास्टिक की डलिया वगेरह उन्हें साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी गर्म करें। अब इसमें तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर प्लास्टिक के सामान को इसमें भिगोकर आधे घंटे के लिए रख दें। इसके बाद साफ पानी से सामान को धोएं और सूखने के लिए रख दें। इसके अलावा जितने बड़े कंटेनर हैं उन्हें गीले कपड़े में हल्का सा साबुन लगाकर, रगड़ते हुए साफ करें और फिर साफ कॉटन के कपड़े से पोंछ दें।
छत के जालों को करें साफ
किचन एरिया की सफाई की शुरुआत छत और दीवारों के साथ करनी चाहिए। पहले छत पर लगे हुए जालों को साफ करें। डस्टर से दीवारों पर जमी धूल को हटाएं और किचन में लगे फैन, बल्ब, स्विच बोर्ड आदि को क्लीन करें। इसे साफ करने के लिए आप सॉफ्ट कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन के ऊपरी हिस्से की सफाई के बाद ही नेक्स्ट स्टेप पर आगे बढ़े।
किचन कैबिनेट और टाइल्स को करें क्लीन
किचन कैबिनेट को साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें रखे सारे समान को आराम से बाहर निकालें और फिर डस्टर की मदद से उसके अंदर की सफाई करें। किचन की टाइल्स में लगे तेल-मसाले के दागों को क्लीन करने के लिए आप डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बड़े बर्तन में डिशवॉश लिक्विड लें। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसे किसी स्क्रब या डस्टर पर लगाएं। अब निचोड़ कर इससे किचन की टाइल्स वाली दीवारों को रगड़कर साफ करें। इससे टाइल पर लगे तेल-मसालों के सभी दाग आसानी से रिमूव हो जाएंगे।
कांच के बर्तनों को ऐसे चमकाएं
किचन में रखे कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए आप नमक और साबुन वाले पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में थोड़ा सा नमक और डिशवॉश लिक्विड डालकर एक घोल तैयार करें। अब इसमें स्क्रबर को डुबोकर निचोड़ लें। फिर इसकी मदद से कांच के बर्तनों को हल्का सा रगड़ते हुए साफ करें। इस तरह से कांच के बर्तन पूरी तरह से चमक जाएंगे।
चांदी, तांबे और कांसे के बर्तनों को यूं चमकाएं
किचन में अलग-अलग तरीके के बर्तन होते हैं और सबको एक ही तरह से साफ कर देने पर उनका कलर फेड हो सकता है। इसलिए उन्हें साफ करने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके किचन में चांदी-तांबे और कांसे के बर्तन है तो उन्हें साफ करने के लिए आप टोमैटो केचप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बर्तनों पर केचप लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर साफ गीले कपड़े से रगड़ते हुए इन्हें अच्छे से पोंछ दें। इस तरह से चांदी, तांबे और कांसे के बर्तन एकदम नए दिखने लगेंगे।
यूं साफ करें पीतल और लोहे के बर्तन
किचन में रखे पीतल के बर्तनों को नए जैसा चमकदार बनाने के लिए इन्हें खट्टी चीजों जैसे इमली, नमक, नींबू और सिरका आदि से साफ करें। इसके अलावा लोहे के बर्तनों को चमकाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर इससे साफ कर सकती हैं।
किचन सिंक को चमकाएं
किचन की सिंक सबसे ज्यादा गंदी होता है और अगर इसे अच्छे से साफ ना किया जाए तो इसमें गंदगी जमा होने लगती है, जिसे रिमूव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। किचन के सिंक में जमी हुई गंदगी को रिमूव करने के लिए आप व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आधा कप व्हाइट विनेगर में दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे सिंक में डालकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कम से कम 15 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़ते हुए सिंक को अच्छे से साफ करें, सारे दाग रिमूव हो जाएंगे।
फर्श को करें क्लीन
किचन के ऊपरी हिस्से की सफाई करने के बाद फर्श को अच्छे से क्लीन करें। रोज के झाड़ू-पोछे से फर्श की डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से इसका कलर थोड़ा डल हो जाता है। फर्श की डीप क्लीनिंग के लिए आप ब्लीच और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। पानी मे थोड़ा सा ब्लीच और डिटर्जेंट मिला दें और फिर इससे रगड़ते हुए फर्श को साफ करें। फर्श एकदम चमक उठेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।