Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़diwali special diy tips nayi jhadu se nikal rha bhusa kaise saaf karen

नये झाड़ू से निकल रही झाड़न तो बस अपना लें ये कमाल की ट्रिक

Diwali Special Trick: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू से ढेर सारा भूसा गिर रहा और घर गंदा हो रहा तो बस अपना लें ये काम की ट्रिक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने की मान्यता है। काफी सारे लोग झाड़ू का इस्तेमाल दिवाली वाले दिन घर साफ करने के लिए करते हैं। लेकिन नई झाड़ू में बहुत ढेर सारी झाड़न या भूसा निकलता है। जिसकी वजह से पूरा घर साफ होने की बजाय गंदा हो जाता है। अगर आप भी झाड़ू से निकलने वाली झाड़न या भूसे से परेशान हो जाती हैं तो बस इस ट्रिक को अपना लें। एक बार में ही सारा झाड़न और भूसा साफ हो जाएगा।

नई झाड़ू से एक बार में ही साफ कर दें सारा भूसा

-नई झाड़ू को जरा सा चलाते ही ढेर सारा भूसा गिरना शुरू हो जाता है तो इस भूसे को खत्म करने के लिए बस इन दो स्टेप को फॉलो करें।

-सबसे पहले झाड़ू के ऊपर नारियल का तेल डाल दें। ऐसा करने से झाड़ू से निकलने वाला भूसा उड़ेगा नहीं और साफ करना आसान हो जाएगा।

-इसके बाद चौड़े दांत वाले किसी कंघी को लेकर उससे धीरे-धीरे झाड़ू पर चलाएं। ऐसा करने से सारा भूसा एक बार में ही बड़ी आसानी से झड़ना शुरू हो जाएगा।

-साथ ही तेल की वजह से उड़ेगा भी नहीं।

-एक बार जब भूसा निकल जाए तो हाथों पर हल्का तेल लेकर लगा दें। इससे ना केवल झाड़न उड़ना बंद हो जाएगी बल्कि एक-एक टूटकर गिरने वाली झाड़ू की सींके भी कम टूटेंगी। इससे आपकी झाड़ू लंबे समय तक चलती रहती है और टूटकर खराब नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें