Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़diwali shopping tips how to choose right curtain color design pattern for home

घर के लिए कर रहीं पर्दे की शॉपिंग को ये बातें जरूर याद रखें

Diwali Shopping Tips: दिवाली पर घर में नये पर्दे लगाने की सोच रही हैं तो शॉपिंग से पहले इन काम की बातों को जरूर पढ़ लें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली पर सजा हुआ घर तो सबको अच्छा लगता है। नये पर्दे, चादर, सोफा कवर हर घर की जरूरत होती है। खासतौर पर पर्दों का घर की सजावट में खास रोल होता है। ये ना केवल कमरे को सुंदर बनाते हैं बल्कि रोशनी, धूप, हवा, धूल से भी बचत करते हैं। पर्दों की शॉपिंग घर के लिए करने वाली हैं तो इन काम की बातों को जरूर याद रखें।

ना करें पहले शॉपिंग

अगर घर की दीवारों पर पेंट करवा रही हैं तो पूरे कलर की पेंटिंग हो जाने के बाद ही पर्दे की शॉपिंग करें। जिससे आपको कलर का अंदाजा मिल जाए।

दीवार के कलर को ध्यान में रखें

दीवार के कलर को ध्यान में रखते हुए पर्दे का कलर चुनें। फिर चाहे वो मैचिंग कलर हो या फिर अपोजिट कंट्रास्ट कलर। पर्दे के दीवारों से मैच करता हुआ या फिर फर्नीचर के हिसाब से खरीद सकते हैं।

-कमरे में रोशनी के हिसाब से तय करें पर्दे का कलर

-अगर कमरे में नेचुरल रोशनी ज्यादा आती है तो पर्दे के लिए डार्क कलर को चुन सकती हैं।

-नेचुरल रोशनी वाले कमरों के लिए हैवी फैब्रिक के पर्दों को चुनें।

-वहीं कमरे में अंधेरा सा रहता है तो लाइट कलर और लाइट फैब्रिक के पर्दे चुनें।

-जिन जगहों पर हवा और रोशनी रहती है वहां पर हैवी डिजाइन और फैब्रिक के पर्दे ही लगाएं।

छोटे कमरे के लिए पर्दे की डिजाइन

कमरा अगर छोटा और डार्क है तो ऐसे रूम के लिए लाइट शेड के हल्के फैब्रिक और प्लेन या बिल्कुल महीन डिजाइन के पर्दे चुनें। या लाइनिंग वाले पर्दे भी चुन सकती हैं। जिससे कमरा बड़ा दिखे। प्रिंटेड पर्दे कमरे के लिए खरीद रही हैं तो ध्यान रहें कि ये बिल्कुल हल्के और लाइट शेड के हों। जिससे कमरा बिल्कुल भी बोझिल ना दिखे।

बड़े कमरे के लिए पर्दे

बड़े कमरे के लिए आप डार्क, वाइब्रेंट और क्रिएटिविटी वाले पर्दों को आसानी से चुन सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें