कॉकरोच रात को नालियों से घर में आते हैं तो बस आजमाएं ये तरीका, कभी नहीं आएंगे दोबारा
How To Get Rid Of Cockroach: घर से कॉकरोच पूरी तरह भागने के बाद भी रात को नालियों से निकलकर घर में घूमते हैं तो बस नालियों पर रख दें ये चीज, एक भी कॉकरोच घर में नहीं आएगा।
कॉकरोच लगभग हर दूसरे घर की समस्या होते हैं। इन्हें कितना भी भगाया जाए ये वापस घर में आ ही जाते हैं। खासतौर पर नालियों के रास्ते अक्सर ये किचन और आंगन में मंडराने लगते हैं। अगर आपके घर में भी बार-बार दवा रखने के बाद भी कॉकरोच रात को घर में घुस आते हैं तो अपनी नालियों के पास इस चीज को रखें। फिर कभी तिलचट्टों से परेशान नहीं होंगे।
कॉकरोच भगाने का जबरदस्त उपाय
अगर किचन में सिंक की नालियों और आंगन की नालियों से कॉकरोच रात को घर में घुस जाते हैं तो बस इस खास लिक्वड को बना लें। जिसकी महक सूंघकर ही सारे कॉकरोच भाग जाएंगे।
एक चम्मच हल्दी
एक चम्मच नमक
दो चम्मच डिटॉल लिक्विड
एक चम्मच पानी
इन सारी चीजों को मिला लें और कॉटन पैड्स लेकर इसमे डुबो दें। अब इन सारे गोलों को सिंक की नाली, बाथरूम के वॉशबेसिन की नाली में रख दें। साथ ही घर के कोनों में भी रख दें। जहां पर कॉकरोच छिपने की जगह रहती है। इसकी महक से कॉकरोच घर में नहीं आते और भाग जाते हैं।
किचन की नालियों को रखें साफ
किचन की नाली में अक्सर खाने के कण फंसे होते हैं। जिसे खाने के लिए ही चूहे और कॉकरोच घूमते हैं। इसलिए खौलते पानी में थोड़ा सा हार्पिक मिलाएं और इस पानी को हर दस से पंद्रह दिन में सिंक की नालियों में डालते रहें। इससे नाली में चिकनाई नहीं जमेगी और कॉकरोच भी नहीं आएंगे।
घर से बाहर जाते वक्त जरूर करें ये काम
जब भी घर से बाहर दो-चार या दस दिन के लिए जा रहे हों तो कॉटन पैड में इस मिक्सचर को बनाकर जरूर रख दें। ऐसा करने से ना केवल कॉकरोच बल्कि छिपकली भी पूरे घर में नहीं घूमेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।