पुराना तौलिया हो गया है कड़क और रूखा तो अपनाएं ये टिप्स, पहली बार में ही हो जाएगा नए जैसा सॉफ्ट
- घर में रखे सॉफ्ट मुलायम तौलिए कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद बड़े कड़क और रूखे से हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें दोबारा सॉफ्ट बनाने के लिए आपको कुछ स्मार्ट क्लीनिंग टिप्स की जरूरत होगी।
नहाने के बाद शरीर को पोछने के लिए तौलिए का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। सॉफ्ट टॉवल का हेल्दी टच किसे पसंद नहीं होता है। इससे शरीर अच्छे से ड्राई भी हो जाती है और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता । लेकिन जैसे-जैसे ये टॉवल पुरानी होने लगती है, तो कई बार इसकी सॉफ्टनेस भी खत्म होने लगती है। ऐसे में रफ टॉवल को यूज करना थोड़ा अनकंफर्टेबल तो होता ही है, साथ ही इससे स्किन डैमेज होने का भी खतरा रहता है। अब बार-बार नई टॉवल तो खरीद नहीं सकते, तो क्यों ना पुरानी टॉवेल की ही सॉफ्टनेस को वापस लाया जाए। इसलिए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे आइडियाज शेयर करने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी रफ टॉवल को फिर से सॉफ्ट बना सकते हैं।
किन कारणों से खत्म होती है टॉवल की सॉफ्टनेस ?
आपने नोटिस किया होगा कि जैसे-जैसे टॉवल पुरानी होने लगती है, वैसे- वैसे ही इसकी सॉफ्टनेस खत्म होने लगती है, जिसकी वजह से ये काफी खुरदरी और हार्ड हो जाती है। टॉवल की सॉफ्टनेस खत्म होने की कई वजह हो सकती हैं। कई बार टॉवल को धोने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से उसकी सॉफ्टनेस खोने लगती है। इसके अलावा जब टॉवल को डिटर्जेंट से धोने के बाद उसे पानी से अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तब भी टॉवल रफ होने लगती है।
फैब्रिक कंडीशनर का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके टॉवल की सॉफ्टनेस समय के साथ कम ना हो, तो इसके लिए आप जब भी टॉवल को वॉश करें तो इसकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखने के लिए, फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। बस टॉवल को डिटर्जेंट से साफ करने के बाद पानी में अच्छे से निचोड़ लें और फिर किसी अच्छे फैब्रिक कंडीशनर को आधा बाल्टी पानी में मिक्स कर, इसमें टॉवल को पांच से दस मिनट के लिए डुबोकर रख दें। इसके बाद पानी को निचोड़कर टॉवल को सूखने के लिए डाल दें। वॉशिंग के टाइम पर ये टिप्स फॉलो करने से आपकी टॉवल कभी भी रफ नहीं होगी।
विनेगर से वापस लाएं तौलिए की सॉफ्टनेस
पुराने तौलिए की सॉफ्टनेस को वापस लाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर काफी दिनों से इस्तेमाल करने की वजह से टॉवल की सॉफ्टनेस पूरी तरह से खत्म हो गई है, तो विनेगर उसे फिर से नया जैसा कर देगा। इसके लिए बस एक बाल्टी गर्म पानी में एक कप व्हाइट विनेगर मिक्स करें। अब धुले हुए तौलिए को इसमें डालकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे साफ पानी से अच्छे से वॉश करें, निचोड़ें और सूखने लिए डाल दें। इस तरह से तौलिए में जमी गंदगी, डिटर्जेंट के कण आदि अच्छे से क्लीन हो जाएंगे और ये बिल्कुल नए जैसी सॉफ्ट हो जाएगी।
नमक से बनाएं टॉवल को सॉफ्ट-सॉफ्ट
नमक का इस्तेमाल कर के भी पुरानी रफ टॉवल को, फिर से सॉफ्ट बनाया जा सकता है। इसमें ज्यादा ताम-झाम करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए टॉवल को सबसे पहले किसी अच्छे डिटर्जेंट से धो लें। इसके बाद आधा बाल्टी गर्म पानी लें और इसमें एक कप नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब धुली हुई टॉवल को इसमें डुबोकर लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे नमक वाले पानी से निकालकर, नॉर्मल पानी में वॉश करें, अच्छे से निचोड़ें और सूखने के लिए डाल दें। इस ट्रिक से भी आपकी टॉवल बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।