Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़cleaning tips how to make cheap chemical free floor cleaner at home

घर की सफाई के लिए ऐसे बनाएं सस्ती चीजों से केमिकल फ्री पोछा लगाने का लिक्विड

Homemade floor cleaner for mopping: घर में छोटे बच्चे हैं तो केमिकल वाले फ्लोर क्लीनर से क्लीनिंग की बजाय घर में ऐसे बनाएं सस्ता और केमिकल फ्री पोछा लगाने के लिए फ्लोर क्लीनर।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
घर की सफाई के लिए ऐसे बनाएं सस्ती चीजों से केमिकल फ्री पोछा लगाने का लिक्विड

घर को रोजाना साफ करने के लिए पोछे के पानी में केमिकल वाले फ्लोर क्लीनर और डिटर्जेंट को सभी मिलाते हैं। लेकिन इसमे कई तरह के केमिकल होते हैं। जो सांसों के लिए हार्मफुल हो सकते हैं। ऐसे में अपने घर को अगर आप बैक्टीरिया फ्री के साथ ही केमिकल फ्री बनाना चाहते हैं। खासतौर पर जिस घर में छोटे बच्चे होते हैं जो दिन भर जमीन पर बैठे रहते हैं और खेलते हैं। तो इस तरह के होममेड फ्लोर क्लीनर को बनाकर रख लें। इससे पोछा लगाने से ना केवल सफाई होगी बल्कि जर्म्स भी दूर रहेंगे।

घर में सस्ता फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए सामान

घर में अगर केमिकल फ्री फ्लोर क्लीनर बनाना चाहती हैं जो पोछा लगाने के लिए रोजाना काम आए तो कम पैसे में इन सामान से बना लें।

चार चम्मच बेकिंग सोडा

चार बड़े टुकड़े कपूर

100 ग्राम फिटकरी

विनेगर

एक गिलास पानी

किसी चौड़े मुंह वाली बोतल में कपूर, बेकिंग सोडा और फिटकरी को डाल दें। साथ में पानी डालें और दो ढक्कन विनेगर डाल दें। सारी चीजों को मिक्स कर दें। रात भर के लिए छोड़ दें। जिससे ये सारी चीजें पानी में अच्छी तरह से घुल जाएं। बस तैयार है सस्ता और केमिकल फ्री फ्लोर क्लीनर। इससे रोजाना घर में पोछा लगाने के साथ ही बाथरूम की सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे मिला कपूर घर में खास तरह की महक भी देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें