Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Cleaning Hacks you can try with salt easy home cleaning Tips

Cleaning Tips: एक चम्मच नमक कर देगा आपके ढेरों काम आसान, जरूर जान लें साफ-सफाई से जुड़ी ये टिप्स

नमक सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के ही नहीं बल्कि और भी कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ क्लीनिंग हैक्स बताने वाले हैं, जो आपके बड़े काम आएंगे।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 05:22 PM
share Share

नमक के बिना खाने का स्वाद अधूरा है। खाने को कितने भी तेल - मसालों से बनाया जाए लेकिन जबतक एक चुटकी नमक ना मिले, तब तक हर मेहनत बेकार। खाने में नमक के इस इंपॉर्टेंस को तो आप जानते ही हैं, लेकिन इसके अलावा भी नमक आपकी कई तरह से हेल्प कर सकता है। जी हां, नमक का इस्तेमाल कई तरह के क्लीनिंग हैक्स में भी किया जा सकता है। वैसे भी त्यौहारों की साफ-सफाई तो आपने शुरू कर ही दी होगी। तो क्यों ना इस साधारण से नमक का इस्तेमाल कर अपने काम को और आसान बनाया जाए। तो चलिए आज जानते हैं नमक से जुड़े कुछ बड़े कमाल के क्लीनिंग हैक्स के बारे में।

नमक से चमकाएं तांबे के बर्तन

अक्सर घर में रखे तांबे या कॉपर के बर्तनों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है, इसलिए रोजाना उनकी सफाई भी नहीं हो पाती। इस वजह से ये काले पड़ने लगते हैं। इन काले पड़े तांबे के बर्तनों को नमक की मदद से फिर से चमकाया जा सकता है। इसके लिए आधा नींबू का टुकड़ा लें और उस पर 1 चम्मच नमक लगा दें। अब इसकी मदद से तांबे के बर्तन को रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से बर्तनों का सारा कालापन निकल जाएगा और बर्तन चमक उठेंगे।

नमक से साफ करें किचन की टाइल्स

खाना बनाते समय अक्सर तेल-मसालों के छीटें किचन की टाइल्स पर पड़ जाते हैं। इन्हें अगर तुरंत साफ ना किया जाए तो इनके दाग जिद्दी हो जाते हैं, जिन्हें साफ करना बड़ा मुश्किल होता है। अब डेली-डेली सफाई मुमकिन नहीं। ऐसे में आप नमक की मदद ले सकती हैं। इसके लिए थोड़ा सा गर्म पानी लें और उसमें दो-तीन चम्मच नमक और थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिक्स करें। अब इस पानी में डस्टर को डुबोकर, उससे किचन की टाइल को क्लीन करें। यकीन मानिए आपकी गंदी टाइल्स दोबारा नई जैसे चमक उठेंगी।

कांच के सामान को नमक से करें साफ

किचन में मौजूद कांच के बर्तनों को अच्छे से क्लीन करने के लिए भी नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए, थोड़ा सा गर्म पानी लें और इसमें नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इस घोल में डिशवॉश लिक्विड या डिटर्जेंट मिक्स करें। अब तैयार लिक्विड का इस्तेमाल करते हुए कांच के बर्तनों को क्लीन करें। स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से ही कांच के बर्तन एकदम निखर जाएंगे।

नमक से हटाएं बाल्टी-मग पर लगे दाग-धब्बे

ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करने से बाल्टी और मग में पानी के सफेद से धब्बे पड़ जाते हैं, जिन्हें रिमूव करना बहुत ही मुश्किल होता है। नमक का इस्तेमाल करके इन धब्बे को बड़ी आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच नमक मिक्स करें। अब इस घोल में स्पंज या स्क्रबर को डुबोकर, इससे बाल्टी और मग पर लगे दागों को रगड़ते हुए क्लीन करें, फिर साफ पानी से इसे धो दें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें