ब्लाउज की फिटिंग खराब हो गई है तो बड़े काम के हैं ये हैक्स
Blouse Hacks: करवा चौथ नजदीक आ रहा है और अगर आपके ब्लाउज की फिटिंग लास्ट टाइम पर ढीली या टाइट हो गई है तो उसे सही करने के लिए बिना टेलर की मदद के इन हैक्स को फॉलो करें।
करवा चौथ नजदीक आ रहा है और काफी सारी महिलाएं लहंगे और साड़ी के ब्लाउज बनवा रही होंगी। लेकिन आखिरी मिनट पर कई बार ब्लाउज की फिटिंग खराब हो जाती है। या फिर किसी पुराने ब्लाउज को पहनते वक्त वो या तो बहुत ज्यादा ढीले हो जाते हैं या फिर बहुत ज्यादा टाइट हो जाते हैं। अगर आपके पास भी ढीले या टाइट ब्लाउज वाली प्रॉब्लम है। तो इस कमाल के हैक से ब्लाउज की फिटिंग को सही किया जा सकता है। वो भी बिना टेलर के पास गए।
ब्लाउज अगर टाइट हो गया तो कैसे सही करें
-अगर आपके किसी ब्लाउज की फिटिंग टाइट हो रही है तो उसे सही करने के तरीके ब्लाउज की डिजाइन पर डिपेंड करते हैं।
-अगर ब्लाउज पर बैक में बटन लगी है तो आप आसानी से ब्रा एक्सटेंडर को जोड़कर ब्लाउज के साइज को बड़ा कर सकती हैं। बस इस एक्सटेंडर को छुपाने के लिए रिबन या फिर खूबसूरत लटकन को लगाएं। इससे आपका ब्लाउज पूरी तरह से फैंसी और स्टाइलिश दिखेगा, साथ ही फिटिंग भी सही हो जाएगी।
-अगर ब्लाउज में बैक की जगह फ्रंट में बटन लगे हैं तो इस तरह के टाइट ब्लाउज को सही करने के लिए बस मैचिंग के कपड़े को लेकर जिस साइड में बटन के काज लगे होते हैं। उधर की तरफ बॉडी के साइज के हिसाब से एक, दो या तीन इंच की पट्टी बनाकर जोड़ लें। फिर इसके ऊपर काज बना लें। आसानी से ब्लाउज का साइज बढ़ जाएगा।
ब्लाउज अगर ढीला हो गया तो कैसे सही करें
ब्लाउज अगर ढीला हो गया तो उसे ठीक करने का तरीका भी बिल्कुल सिंपल है।
जिन ब्लाउज के बैक पर बटन लगे हैं वो बटन वाले साइड में जितना छोटा करना है उतना फैब्रिक मोड़कर अंदर की तरफ पिन की मदद से सेट करें। फिर हुक को पिन में फंसाएं। ऐसा करने से ब्लाउज सही फिटिंग का हो जाएगा। अगर ब्लाउज में फ्रंट में ओपन डिजाइन बनी है तो इस तरीके को फ्रंट में भी आजमाया जा सकता है। बस ज्यादा पिन की जरूरत होगी। या फिर आप चाहे तो सूई-धागा की मदद से भी इसे फिक्स कर सकती हैं।
बिना टेलर के पास गए इन काम को घर पर आसानी से किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।