Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़best trick to keep feet warm in all night in winter thand me kambal me pair garam karne ka nuskha

रातभर पैर ठंडे ही रहते हैं तो सोने से पहले करें ये काम, आसानी से होंगे गर्म

How To Keep Feet Warm In Winter: सर्दी के दिनों में कंबल के अंदर भी पैर गर्म नहीं होते तो बस सोने से पहले तेल में ये खास चीज मिलाकर लगा लें। रातभर पैर गर्म बने रहेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियों के मौसम में ठंडे हाथ-पैर बहुत तकलीफ देते हैं। खासतौर पर रात को सोते वक्त अगर मोजा पहनने के बाद भी कंबल में पैर गर्म नहीं होते और सारी रात ठंडे बने रहते हैं। तो पैरों को गर्म करने के लिए बस साधारण सा ये नुस्खा आजमा लें। इससे पैर आसानी से गर्म होंगे। सबसे खास बात कि आप इस नुस्खे को दिन में भी मोजे पहनने के साथ फॉलो करें। ठंडे पैरों की प्रॉब्लम ही खत्म हो जाएगी।

पैरों में लगाएं तिल के तेल के साथ ये चीज

ठंडे पैरों को गर्म करना चाहते हैं तो सोने से पहले हमेशा गर्म तेल की मालिश करें। इससे पैरों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और साथ ही पैर गर्म हो जाते हैं। लेकिन कौन सा तेल लगाएं, इस बारे में कंफ्यूज हैं तो जान लें तिल का तेल ज्यादा इफेक्टिव है। ये आसानी से हीट प्रोड्यूस करेगा और पैरों को गर्म रखने में मदद करेगा।

तिल के तेल के साथ मिलाएं यूकेलिप्टस ऑयल

रात को सोने से पहले तिल के तेल को हल्का सा गुनगुना कर लें और इसमे कुछ बूंद यूकेलिप्टस ऑयल या फिर थोड़ा सा विक्स लेकर हाथों पर मिलाएं और पैरों के तलवों की मालिश करें। फिर मोजे पहन लें। ऐसा करे से पैर आसानी से गर्म होते हैं और नींद अच्छी आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें