Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Best cleaning tips mix toothpaste in mopping water to clean all surface floor

चप्पल पहनने से घर की फर्श हो रही गंदी तो पोछा लगाते समय मिला दें ये चीज

Cleaning Hacks: सर्दियों में फर्श पर दाग-धब्बे ज्यादा दिख रहे हैं तो बस पोछे के पानी में इस चीज को मिलाकर पोछा लगा दें। पूरा घर चमकने लगेगा।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

सर्दियों में ठंडी फर्श से बचने के लिए घर में ज्यादातर लोग चप्पल पहनते हैं। वैसे तो साफ-सफाई की वजह से घर वाले चप्पल को लोग बाहर नहीं पहनते। लेकिन फिर भी चप्पल में गंदगी इकट्ठा होकर यहां वहां चिपकने लगती है। जो साधारण पोछे से नहीं जाती और फर्श गंदी दिखने लगती है। सर्दियों में पानी से सफाई करना भी मुश्किल लगता है तो बस पोछे के पानी में इस एक चीज को मिलाकर सफाई करें।

पोछे के पानी में मिलाएं टूथपेस्ट

घर की फर्श अगर मार्बल की बनी हुई है तो उस पर विनेगर से सफाई भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। वहीं सर्दियों में डिटर्जेंट पाउडर डालकर सफाई करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि नमी की वजह से सूखेगा नहीं और फिसलन का डर होगा। कमरे की फर्श चमकाना है तो बस टूथपेस्ट को मिलाएं।

सफेद वाले टूथपेस्ट को पानी में मिलाकर हिला लें। जिससे ये अच्छी तरह से पानी में घुल जाए। अब इस पानी से पूरे घर में पोछा लगवाएं। ये फर्श को चमकाने में भी मदद करेगा बल्कि घर में फ्रेश महक भी आएगी। जो बंद घर की बदबू को दूर करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें