चेहरे पर कर रहीं शेव तो जान लें सही तरीका नहीं तो चेहरा दिखेगा खराब
Face Shaving Technique For Women: चेहरे पर उगे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं तो जान लें सही तरीका। जिससे मिले फ्लालेस लुक।
काफी सारी लड़कियां चेहरे के फ्लॉलेस मेकअप और लुक्स के लिए हल्के बालों को भी निकाल देती हैं। इन बालों को निकालने के लिए सबसे सेफ तरीका रेजर रहता है। गर्ल्स के लिए काफी बारीक ब्लेड के रेजर आते हैं। जिनका इस्तेमाल लड़कियां करती हैं। लेकिन अगर फेस पर रेजर चलाने का सही तरीका नहीं जानेंगी तो लुक अच्छा दिखने की बजाय खराब हो सकता हैं। अगर त्योहार पर रेडी होने के लिए आप भी शेविंग करने वाली हैं तो इस तरीके को जरूर सीख लें।
कान के पास के सारे बाल ना करें साफ
जब भी रेजर से फेस पर शेविंग कर रही हों तो कान के पास के सारे बाल हटाने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। इससे चेहरा खराब दिखता है। हमेशा कुछ बालों को छोड़कर ही शेविंग करनी चाहिए।
ना चलाएं सीधा रेजर
कान के पास गाल के आखिरी हिस्से के बालों को हटाने के लिए काफी सारी लड़कियां शेविंग करती हैं। जिससे चेहरे का शेप और जॉलाइन परफेक्ट दिखे। लेकिन इन बालों पर शेविंग करते वक्त बालों पर सीधी लाइन बनाकर रेजर ना चलाएं। ऐसा करने से भी चेहरा भद्दा दिखता है। हमेशा उंगलियों की मदद से बालों के पास लाइन बनाएं और फिर रेजर चलाकर शेविंग करें। इससे तिरछी लाइन बनकर आएगी और चेहरे भद्दा नहीं दिखेगा।
फेस रेजर का ही करें इस्तेमाल
चेहरे के साइड्स पर उगे बालों को साफ करने के लिए कभी भी नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा चेहरे के लिए बने खास रेजर का ही इस्तेमाल करें। इन रेजर की ब्लेड्स को खास चेहरे के शेप के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। जिसकी वजह से बाल परफेक्ट तरीके से साफ होते हैं।
नये रेजर का करें इस्तेमाल
हमेशा नये रेजर से ही क्लीनिंग करें। इससे बाल ज्यादा करीबी से साफ होते हैं और रेजर बम्प नहीं दिखता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।