Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीWinter skincare Home remedy lemon Glycerine rose water for glowing skin lightens skin benefits and side effects

सर्दियों में निखारनी है चेहरे की रंगत तो लगाना शुरू कर दें नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल, जान लें फायदे और नुकसान

  • सर्दियों में गुलाबजल, नींबू और ग्लिसरीन लगाना काफी फायदेमंद होता है। हालांकि हर चीज की कुछ नुकसान भी होते हैं, जिन्हें जान लेना बहुत जरूरी होता है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 10:42 AM
share Share

सर्दियां आते ही स्किन ड्राई होना शुरू हो जाती है और उसका निखर कहीं खो सा जाता है। इसलिए सर्दियों में विंटर स्पेशल स्किनकेयर फॉलो करना जरूरी होता है। हालांकि इसके लिए आपको कोई महंगे-महंगे क्रीम या ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि घर के ही कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल हमारी दादी-नानी करती आई हैं। ये सभी नुस्खे किफायती होने के साथ साथ काफी ज्यादा इफेक्टिव भी होते हैं। इन्हीं में से एक है नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिक्सचर। ये ट्रेडिशनल ब्यूटी ट्रीटमेंट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और इसके कई सारे फायदे भी बताए जाते हैं। सर्दियां शुरू ही होने वाली हैं तो चलिए आज इसी ब्यूटी सीरम से जुड़े फायदे, नुकसान, बनाने और लगाने का सही तरीका जैसी चीजों के बारे में जानते हैं।

गुलाबजल, नींबू और ग्लिसरीन लगाने के फायदे

आज से ही नहीं बल्कि काफी पहले से ही लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए गुलाबजल, ग्लिसरीन और नींबू को मिलाकर बनाए गए ब्यूटी सीरम का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। स्किन के लिए इसके फायदे भी ढेर सारे हैं। रोजाना इसे लगाने से रूखेपन यानी ड्राइनेस की समस्या से काफी राहत मिलती है। इसके अलावा ये रेडनेस, मुंहासे और उनके दागों को कम करने में भी हेल्प करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में भी काफी निखार देखा जा सकता है। साथ ही ये स्किन में ओपन पोर्स जैसी समस्याओं को भी खत्म करने में भी काफी मदद करता है। नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल की ये जोड़ी झुर्रियों और रिंकल्स को भी हटाने का काम करती है।

ये हो सकते हैं नुकसान

वैसे तो इस सीरम को लगाने के ढेरों फायदे हैं लेकिन किसी भी चीज को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी अच्छे से जान लेना जरूरी है। ये होम मेड ब्यूटी सीरम अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। दरअसल इसमें मिला नींबू कई लोगों की स्किन को इरिटेट कर सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तब तो आपको इसमें नींबू की मात्रा कम करने के साथ-साथ पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। अगर इसे लगाने के बाद किसी भी तरह की खुजली, रैशेज या दाने जैसी समस्या दिख रही है तो इसे लगाना तुरंत बंद कर दें।

जानिए इसे बनाने और लगाने का सही तरीका

यूं तो आपने लोगों को अक्सर ये कहते सुना होगा कि नींबू, ग्लिसरीन और गुलाबजल को समान मात्रा में मिलाकर लगाना चाहिए। हालांकि ऐसा करना स्किन के लिए डैमेजिंग भी हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि तीनों चीजों की सही क्वांटिटी क्या होनी चाहिए। इस ब्यूटी सीरम को बनाने के लिए आपको दो चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच ग्लिसरीन और नींबू की कुछ बूंदे आपस में मिला लेनी हैं। अब रात में सोने से पहले अपने फेस को अच्छे से वॉश करें और किसी कॉटन पैड की हेल्प से अपने फेस पर इस सॉल्यूशन को अप्लाई कर लें। कुछ ही दिनों में आपको अपने फेस पर अलग ही ग्लो नजर आने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें