Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीwheat chapati Face mask benefits viral roti mask for glowing tight beautiful skin

खूब वायरल हो रहा रोटी फेस मास्क, खूबसूरत ग्लोइंग स्किन के लिए आप भी ट्राई करें ये कमाल की ट्रिक

रोटी फेस मास्क सुनने में जरा अजीब है लेकिन आपकी स्किन के लिए ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। फेस योगा एक्सपर्ट ने अपने सोशल मीडिया पर इसके फायदे और बनाने का तरीका शेयर किया है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 03:56 PM
share Share

खूबसूरत, बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए वो तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में मिलने वाले ये स्किनकेयर प्रोडक्ट्स दावा तो करते हैं चंद दिनों में ग्लोइंग स्किन देने का लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है। बस इन सब से थक हार कर होम रेमेडीज यानी दादी-नानी के बताए हुए नुस्खों का ही सहारा बचता है। होम रेमेडीज लोगों के बीच इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं कि आय-दिन सोशल मीडिया पर कोई नया नुस्खा वायरल होता रहता है। इन दिनों रोटी मास्क काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। सुनने में ये जरा अटपटा लग सकता है लेकिन इस अनोखी ट्रिक को फेस योगा एक्सपर्ट मानसी गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तो चलिए आज इस वायरल फेस मास्क के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में बात करते हैं।

क्या है ये वायरल रोटी मास्क?

जैसा कि इस फेसमास्क के नाम से ही पता चल रहा है, ये वायरल मास्क गेहूं की रोटी जैसा होता है। फेस योगा एक्सपर्ट मानसी के मुताबिक स्किन को ग्लोइंग और टाइट बनाए रखने का ये एक बड़ा ही कारगर घरेलू नुस्खा है। इसे बनाने के लिए आपको गेहूं के आटे को दूध की मदद से गूंथ लेना है। गूंथते हुए एक सॉफ्ट सा डो प्रिपेयर कर लें। बस लीजिए तैयार है आपका रोटी फेस मास्क।

जानें इस्तेमाल करने का तरीका

इस रोटी फेस मास्क को इस्तेमाल करने का तरीका भी ठीक इसके नाम की तरह ही बड़ा अटपटा है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फेस को अच्छे से वॉश कर लें। अब गूंथे हुए आटे को रोटी की शेप में गोल बेल लें और अपने फेस पर रख लें। अब इसके ऊपर गुलबजल स्प्रे करें। इस फेस मास्क को लगभग पांच मिनट की लिए अपने फेस पर रखें और अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें।

स्किन को होंगे ये फायदे

स्किनकेयर स्पेशलिस्ट मानसी के मुताबिक इस रोटी फेस मास्क को रोजाना इस्तेमाल करने के ढेरों फायदे हैं। इस मास्क में दूध, आटे और गुलाबजल का इस्तेमाल किया गया है। ये तीनों चीजें ही फेस के लिए बहुत फायदेमंद है। गेहूं का आटा स्किन सेल्स को रिजेनरेट करने का काम करता है, जिससे स्किन हेल्दी होती है। वहीं दूध स्किन की डीप क्लीनिंग करता है और ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स और ओपन पोर्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है। गुलबजल स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने में हेल्प करता है। अगर आप रेगुलर बेसिस पर इस फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो एक्सपर्ट के मुताबिक आपकी फेस स्किन टाइट और ग्लोइंग होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें