Beauty: फेसवॉश की जगह रसोई में रखी इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में निखर जाएगी चेहरे की रंगत
- मार्केट के महंगे और केमिकल भरे फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आपकी रसोई में ही मौजूद हैं कुछ ऐसी चीजें, जो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन को ग्लोइंग बना देंगी।
खूबसूरत ग्लोइंग स्किन हर किसी की ख्वाहिश होती है। अपनी इसी ख्वाहिश को पूरा करने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते। मार्केट में मिलने वाले तमाम महंगे प्रोडक्ट्स तक खरीद लेते हैं। ये प्रोडक्ट्स दावा तो करते हैं खूबसूरत स्किन देने का लेकिन इन्हें बनाने में जितने तरह के केमिकल इस्तेमाल होते हैं, उन्हें देखकर तो यही लगता है कि फायदे से ज्यादा कहीं नुकसान ना हो जाए। खैर, ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए फेस की क्लींजिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है और इसके लिए भी बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि कई बार ये स्किन को और ज्यादा रफ और ड्राई बना देते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन यही है कि आप अपनी रसोई में रखी कुछ चीजों को ही फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में।
बेसन और दही से करें डीप क्लीनिंग
फेसवॉश की जगह अपने चेहरे को साफ करने के लिए आप बेसन और दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप कील, मुंहासे या स्किन से जुड़ी किन्हीं अन्य समस्याओं से परेशान हैं, तो यकीन मानिए ये आपके लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए बस थोड़ी से बेसन में एक दो चम्मच दही मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार करें। अब उबटन की तरह इससे चेहरे पर मसाज करें। लगभग 10 मिनट बाद साफ पानी से वॉश कर लें। ऐसा करने से त्वचा की डेड स्किन रिमूव होगी, साथ ही अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा। नियमित तौर पर बेसन और दही का इस्तेमाल करने से त्वचा में खुद-ब-खुद निखार आ जाएगा।
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद होती है। सदियों से हमारी दादी-नानी भी अपनी त्वचा के निखार के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती आई हैं। ये स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव कर के, स्किन में ग्लो लाती है। मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि मुल्तानी मिट्टी को लगाकर चेहरे को रगड़े नहीं। मुल्तानी मिट्टी स्किन को ड्राई कर सकती है इसलिए इसे लगाने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें।
मलाई से करें चेहरे की मसाज
सर्दियों के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए मलाई का इस्तेमाल करना फायदेमंद है। दरअसल सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होने लगती है, ऐसे में मलाई स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करती है। आप फेस पैक और स्क्रब में इसे डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप मलाई से लगभग 10 मिनट तक चेहरे की मसाज कर के, फिर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर अलग सा निखार नजर आने लगेगा।
हरी मूंग का पाउडर
चेहरे पर किसी केमिकल बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो हरी मूंग से भी अपने लिए फेस वॉश तैयार कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको हरी मूंग का एक फाइन पाउडर बनाकर तैयार कर लेना है। अब सुबह या शाम जब भी फेस वॉश करें, थोड़ा सा पाउडर ले कर उसमें पानी मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करते हुए फेस वॉश करें। थोड़ी देर रब करें और चेहरे को धो लें। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन पर हेल्दी ग्लो नजर आने लगेगा।
गुलाबजल का करें इस्तेमाल
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पुराने समय से ही महिलाएं अपनी खूबसूरती निखारने के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करती आई हैं। गुलाबजल स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखने में भी मदद करता है। अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा गुलाबजल लगाएं और इसकी मदद से अपने फेस को क्लीन कर लें। कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर गुलाबी निखार आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।