Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीwant to get silky smooth hair apply 6 home made hacks

शैंपू के बाद बाल रूखे हो जाते हैं तो लगाएं ये चीजें, बाल बनेंगे बिल्कुल चमकदार

शैंपू करने के बाद अक्सर बाल बिल्कुल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में ये होममेज नुस्खे बड़े काम के हैं। इनसे बालों को मजबूती मिलने के साथ ही शाइन मिलती है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 07:40 AM
share Share
Follow Us on

शैंपू करने के बाद बाल अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं। इन रूखे बेजान और डल हो चुके फ्रिजी बालों को चमकदार बनाने के लिए ज्यादातर लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि बाल शाइन करने के साथ ही मजबूत भी बनें तो कंडीशनर नहीं बल्कि इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। जो ना केवल बालों को शाइनी बनाएगा बल्कि बाल उतने ही ज्यााद घने और मजबूत होंगे। तो चलिए जानें शैंपू के बाद इन किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

एप्पल साइडर विनेगर

एक ढक्कन एप्पल साइडर विनेगर दो ढक्कन पानी में मिलाएं। शैंपू करने के बाद सबसे आखिरी में इसी पानी से बालों को धो लें। ये ना केवल हानिकारक केमिकल वाले शैंपू को पूरी तरह से बाल से निकालने में मदद करता है बल्कि बालों को शाइन भी देता है।

बियर से धोएं बाल

शैंपू के बाद बालों को फ्लैट बियर से धोएं। ऐसा करने से बालों को बियर में मौजूद प्रोटीन मिलता है। जो उसे वॉल्यूम और शाइन देंगे।

एग मास्क

बालों में अंडा लगाने के कई सारे फायदे हैं। अंडे को फेंट लें और सूखे बालों पर लगा लें। करीब आधा घंटा बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

गरम नारियल का तेल

नारियल के तेल से बालों की मसाज करें और करीब एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों में शैंपू कर लें। इससे बालों में शाइन आएगी और मजबूती मिलेगी।

एलोवेरा जेल

फ्रेश एलोवेरा जेल को शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं और आधा घंटा के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। ऐलोवेरा जेल बालों को शाइन देने के साथ ही नरिश्मेंट भी देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें