Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीviral adivasi hair oil can control hair fall see ingredients

वायरल हो रहे आदिवासी ऑयल में मिलाई जाती हैं ये चीजें, क्या सच में दूर हो जाता है हेयरफॉल

तेजी से वायरल हो रहे आदिवासी हेयर ऑयल से क्या सच में दूर हो जाता बालों का झड़ना और डैंड्रफ। मिलाई जाती है ये चीजें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 09:51 AM
share Share

बालों को बढ़ाने और हेयरफॉल रोकने के लिए आदिवासी हेयर ऑयल इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दरअसल, इस हेयर ऑयल को लगाने से बालों का झड़ना रूकने के साथ ही बालों की तेज ग्रोथ होने का वादा किया जाता है। साथ ही डैंड्रफ, हेयर थिनिंग रुकता है। लेकिन क्या सच में इस तेल को लगाने से बालों की ये सारी समस्या खत्म होती है। दरअसल, इस तेल में बालों के लिए फायदेमंद काफी सारी चीजों को मिलाकर बनाया जाता है। जिन्हें लगाने से बालों का झड़ना और टूटना बंद होता है।

आदिवासी हेयर ऑयल में मिली होती है ये सारी चीजें

आदिवासी हेयर ऑयल को बनाने के लिए नेचुरल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल में पूरे 101 जड़ी-बूटी को मिलाया जाता है। जिसमे ये मेन इंग्रीडिएंट्स होते हैं।

ब्राह्मी

आंवला

कादुपत्ती

मेंथया

लवांचा

एलोवेरा

गुड़हल का फूल

भृंगराज

नारियल का तेल

कैस्टर ऑयल

बादाम का तेल

अमलास ऑयल

रत्नजोत

प्याज

मेथी

कस्कस

जटामांसी

करी पत्ता

इसके अलावा भी इस तेल में और दूसरी जड़ी-बूटियों को मिलाने का दावा किया जाता है। लेकिन अगर ये सारी चीजें भी एक साथ किसी तेल में मिलाई गई हैं तो बालों के लिए फायदेमंद है।

ब्राह्मी और भृंगराज जैसी जड़ी बूटी बालों के लिए है फायदेमंद

केवल ब्राह्मी जड़ी बूटी को ही अगर बालों पर लगाया जाए तो इससे बालों के पतलेपन की समस्या खत्म होती है और साथ ही दोमुंहे बाल, हेयर फॉल खत्म होती है। यहीं नहीं बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। इसी तरह से भृंगराज, आंवला को बालों के लिए असरदार जड़ी-बूटी माना जाता है। और जब इन सारी चीजों को मिलाकर बादाम और नारियल जैसे तेलों में मिलाया जाता है तो इसके असरदार होने का दावा किया जाता है। अगर बालों की समस्या परेशान कर रही है तो इन सारी चीजों को मिलाकर लगाने से बाल लंबे, घने और सिल्की बन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें