सफेद बालों को इंस्टेंट काला करना है तो अपनाएं ये तरीका, नहीं पड़ेगी मेहंदी या कलर की जरूरत
How To Cover Grey Hair: सिर पर दिख रहे एक दो सफेद बालों को छिपाना है तो बिना कलर किए इस तरीके से करें हाइड।
सिर पर एक-दो सफेद बाल दिख रहे हो तो भी बुरा लगता है और इन बालों को छिपाने के चक्कर में अक्सर लोग कलर लगा लेते हैं। जिसकी वजह से बाल और ज्यादा सफेद होना शुरू हो जाते हैं। सिर पर दिख रहे एक दो सफेद बालों को छिपाने के लिए इंस्टेंट तरीका खूब असरदार होता है। इससे ना केवल सफेद बाल आसानी से छिप जाते हैं बल्कि बाकी के बाल सफेद होने से बच जाते हैं। तो आप भी जान लें बालों को काला करने का इंस्टेंट तरीका।
सफेद बालों को छिपाने का इंस्टेंट तरीका
अगर बालों को पार्टीशन करने पर या फोरहेड के पास सफेद बाल एक दो दिख रहे हैं तो इन्हें छिपाने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मस्कारा
एक्सपायर हो चुके मस्कारे की मदद से सफेद बालों को छिपाया जा सकता है। मस्कारे के ब्रश में काफी सारा ब्लैक कलर लगा होता है। जिसे लगाने से सफेद बाल छिप जाएंगे और हेयर कलर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
बना लें ये ब्लैक हेयर कलर
दो बादाम को कूटकर रूई में भरें और बाती तैयार करें। फिर इस बाती को दीये में रख सरसों का तेल डालकर जलाएं और ऊपर से किसी थाली या प्लेट को रख दें। जिससे दीये से निकलने वाला धुआं इकट्ठा हो जाए। जब पूरा दीया जल जाए तो ऊपर रखी प्लेट को उठाएं। जिस पर काला धुआं यानी कालिख इकट्ठा हुई है। इसे किसी शीशी में खुरचकर रख लें। एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बना लें और स्टोर कर लें। जब भी कहीं जाना हो और सिर पर सफेद बाल दिख जाएं तो किसी पुराने मस्कारा के ब्रश या फिर सिंपल ब्रश की मदद से सफेद बालों को छिपाने के लिए लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।